स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड के लिए मार्क चापमैन ने 28 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। आखिरी चार गेंदों पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, लेकिन टीम यह टारगेट हासिल नहीं कर सकी।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 204 रन बना सकी।
वेस्टइंडीज ने पहला मैच 7 रन से जीता था। अब सीरीज का तीसरा मैच 9 नवंबर को नेल्सन में खेला जाएगा।
चापमैन ने 28 गेंदों पर 78 रन बनाए पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की ओर से मार्क चापमैन ने 28 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ओपनर टिम रॉबिन्सन ने 25 बॉल पर 39 रन का योगदान दिया। जबकि डेरिल मिचेल ने आखिरी में 14 बॉल पर नाबाद 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने 2 विकेट झटके। मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिले।

आखिरी बॉल पर 5 रन नहीं बना सके फोर्ड 207 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने एक समय 155 रन के स्कोर पर अपना 7वां विकेट खोया था। तब 19 गेंदों में वेस्टइंडीज को 53 रन की जरूरत थी। इसके बाद मैथ्यू फोर्ड ने रोवमैन पॉवेल के साथ 17 गेंदों में 47 रन की साझेदारी की। टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। फोर्ड ने पहली बॉल पर चौका लगाया, दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं बना। तीसरी बॉल नो बॉल रही और चौका लगा।
यहां से टीम को आखिरी 4 बॉल पर 7 रन चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और फोर्ड सिर्फ 1 रन ही बना सके। वे 13 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए आखिरी ओवर काइल जैमिसन ने फेंका।
सैंटनर-सोढ़ी ने 3-3 विकेट लिए इससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रैंडन किंग शून्य पर आउट हुए। वहीं, एलिक एथनाज (33) और शाई होप (24) बड़ी पारी नहीं खेल सके। इनके बाद रोवमैन पॉवेल (45) और रोमारियो (34) ने पारी को संभाला किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट लिए। जैकब डफी और काइल जैमिसन को 1-1 विकेट मिला।
