west-indies-vs-new-zealand-third-odi Matt Henry Hamilton, NZ vs WI, | वेस्टइंडीज आखिरी वनडे में 161 पर ऑलआउट: न्यूजीलैंड के सामने 162 का लक्ष्य; मैट हेनरी ने 4 विकेट लिए

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मैट हेनरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में 43 रन देकर 4 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

मैट हेनरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में 43 रन देकर 4 विकेट लिए।

शनिवार (22 नवंबर) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और न्यूजीलैंड के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा। पहले दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड टीम अब 3-0 की क्लीन स्वीप के बेहद करीब है।

2020 से अब तक न्यूजीलैंड घर में सिर्फ 2 वनडे हारा न्यूजीलैंड ने 2020 से अब तक घरेलू वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है और इस अवधि में वह सिर्फ दो वनडे मैच हारा है। लगातार घरेलू वनडे सीरीज जीतने के मामले में वह विश्व में दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने 17 लगातार सीरीज जीती हैं, जबकि न्यूजीलैंड अब 11 लगातार घरेलू सीरीज जीत चुका है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का कहर-8 विकेट इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की बैटिंग पूरी तरह ध्वस्त कर दी। मैट हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लेकर 43 रन दिए। उनके अलावा काइल जेमिसन, जैकब डफी और ज़ैक फोल्क्स ने मिलकर 4 विकेट चटकाए। जैक फोल्क्स को नाथन स्मिथ की जगह मौका मिला था, जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।

वेस्टइंडीज 36.2 ओवर में सिर्फ 161 पर सिमटी पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत कमजोर रही और टीम ने 38 रन पर ही अपने दो विकेट खो दिए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके कारण पूरी टीम सिर्फ 36.2 ओवर में 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 51 गेंदों में 38 रन, जॉन कैंपबेल ने 24 गेंदों मे 26 रन और निचेल क्रम में खैरी पिएरे ने 34 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment