- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Vijay Hazare Trophy LIVE Score Update; Abhishek Sharma Rishabh Pant | Rinku Singh Rajasthan CG Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह भारतीय अंडर-19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हो चुके हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में चौथे राउंड के मुकाबले आज खेले जा रहे हैं। इस राउंड में 38 टीमें 19 मैचों में अलग-अलग मैदानों पर आमने-सामने हैं। इस राउंड में राजस्थान, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ जैसी टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर की गोवा टीम पहले तीनों मुकाबले जीत चुकी है और अब चौथी लगातार जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। पॉइंट्स टेबल में ग्रुप डी में दिल्ली, ग्रुप सी में मुंबई, ग्रुप बी में उत्तर प्रदेश और ग्रुप ए में मध्य प्रदेश टॉप पर हैं। इन चारों टीमों ने अब तक अपने-अपने सभी लीग मैच जीते हैं।
अलूर में खेले जा रहे दिल्ली और ओडिशा के मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है।
लाइव अपडेट्स
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झारखंड-तमिलनाडु मैच में देरी
झारखंड का सामना आज तमिलनाडु से होना है। इस मुकाबले का टॉस अब तक नहीं हो सका है।
25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
दिल्ली और ओडिशा, गुजरात और रेलवे,हरियाणा और सर्विसेज,आंध्र प्रदेश और सौराष्ट्र के मैच बेंगलुरु के अलग-अलग स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। वहीं, गुजरात ने रेलवे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जबकि जयपुर में खेले जा रहे मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोवा के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग-11
37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के खिलाफ गोवा की प्लेइंग-11
41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के कप्तान पंत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। दिल्ली का सामना ओडिशा से हो रहा है।
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ईशान किशन बाहर
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन अब झारखंड टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम इंडिया में चयन के बाद वह अपने वर्कलोड को मैनेज कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी जीता था।
44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका दौरे के कारण वैभव बिहार टीम में नहीं
वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह भारतीय अंडर-19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैचों में 221 रन बनाए, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रन की शानदार पारी शामिल है।
44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल पर रहेंगी नजरें
उत्तर प्रदेश की टीम अपने पहले तीनों मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। चौथे मैच में भी स्टार खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यूपी का सामना इस मुकाबले में असम से होगा, जिसने अब तक तीन में से दो मैच गंवाए हैं।