स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही वैभव लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने भारत के ही जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सबसे तेज लिस्ट-A शतक जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जड़कर यह कारनामा किया।
भारत में सबसे तेज शतक अनमोलप्रीत के नाम, वैभव दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाजों की ओर से लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम है, जिन्होंने 2024 में पंजाब की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था।
उनके बाद बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने आज अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में सेंचुरी ठोककर दूसरा स्थान हासिल किया। इस खास सूची में यूसुफ पठान (40 गेंद, 2010), उर्विल पटेल (41 गेंद, 2023) और अभिषेक शर्मा (42 गेंद, 2021) भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से लिस्ट-A क्रिकेट में इतिहास रचा।
लिस्ट-A क्या होता है? घरेलू वनडे मैच लिस्ट-A कहलाते हैं। इसमें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों शामिल होते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के मैच भारत के डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट में शामिल होते हैं।
खबर लगातार अपडेट हो रही है…