Today is the last chance for document verification and eligibility check. | डॉक्युमेन्ट्स वेरिफिकेशन-पात्रता जांच का आज अंतिम मौका: पटवारी भर्ती में 7410 को बुलाया, लेकिन अब तक आए केवल 6284 कैंडिडेट्स – Ajmer News

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल रहे कैंडिडेट्स के लिए पात्रता जांच व डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आज अंतिम दिन है। राजस्व मंडल प्रशासन ने अनुपस्थित रहे कैंडिडेट्स को अंतिम मौका दिया है।

.

राजस्व मंडल ने 3705 पदों पर भर्ती के लिए 7410 कैंडिडेट्स को बुलाया, लेकिन अब तक केवल 6284 का पात्रता जांच व डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन हुआ। ऐसे में शेष रहे 1126 कैंडिडेट्स आज उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है।

राजस्व बोर्ड के उप निबंधक (भू अभिलेख) रवींद्र कुमार ने बताया- अंतिम दिन रविवार को 1312 के मुकाबले 1116 व पूर्व में अनुपस्थित रहे 59 सहित कुल 1175 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ जबकि 196 अनुपस्थित रहे ।

बता दें कि पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2025 के अस्थायी रूप से चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में 8 दिसम्बर को शुरू किया गया। इसके लिए 41 टीमों का गठन किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने इस परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को किया था, और रिजल्ट 3 दिसंबर 2025 को घोषित किया गया था।

पात्रता जांच व डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन करती टीम।

पात्रता जांच व डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन करती टीम।

ये हैं दिशा-निर्देश

पटवार भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in से डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म सह स्क्रूटनी फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म की दो अलग-अलग कॉपियां भरकर लानी होंगी। ध्यान दें, फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।

नीचे दी गई है दस्तावेजों की पूरी सूची, जो जांच के समय साथ लाने होंगे:

  • शुल्क संबंधित: ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की कॉपी के साथ 100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर अटैच करें, जो “सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर” के नाम से देय हो।
  • शैक्षणिक और कंप्यूटर योग्यता: सभी मार्कशीट और प्रमाणपत्रों की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपियां।
  • जन्मतिथि सत्यापन: माध्यमिक परीक्षा की मार्कशीट या जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी।
  • मूल निवास प्रमाणपत्र: सामान्य वर्ग के लिए मूल निवास प्रमाणपत्र की प्रति। अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के निवासियों के लिए विशेष TSP मूल निवास प्रमाणपत्र।
  • जाति/आरक्षण संबंधित प्रमाणपत्र: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के लिए संबंधित प्रमाणपत्र। MBC के लिए प्रमाणपत्र में जाति का नाम स्पष्ट रूप से उल्लिखित होना चाहिए। सहरिया आदिम जाति के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र।
  • विधवा महिलाओं के लिए: पति का मृत्यु प्रमाणपत्र (जिसमें पत्नी का नाम स्पष्ट हो), विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, आईडी प्रूफ जैसे राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी। साथ ही, पुनर्विवाह न करने का फोटोयुक्त स्व-घोषणा पत्र।
  • परित्यक्ता महिलाओं के लिए: सक्षम न्यायालय की तलाक डिक्री की प्रति। यदि संयुक्त आईडी हो तो अटैच करें। पुनर्विवाह न करने का फोटोयुक्त स्व-घोषणा पत्र भी लगाएं।
  • दिव्यांगजनों के लिए: सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी या मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी 40% या उससे अधिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र की कॉपी।
  • उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए: भर्ती विज्ञापन के अनुसार सक्षम स्तर के प्रमाणपत्रों की प्रतियां। ये प्रमाणपत्र आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी होने चाहिए।
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए: सेवा निवृत्ति आदेश, डिस्चार्ज डायरी या एनओसी की प्रति, तथा स्व-घोषणा पत्र या वचनबद्धता।
  • चरित्र प्रमाणपत्र: अंतिम शैक्षणिक संस्थान से मूल चरित्र प्रमाणपत्र की छायाप्रति, तथा दो राजपत्रित अधिकारियों से जारी मूल प्रमाणपत्र।
  • हस्तलिपि प्रपत्र: बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रिक्त प्रारूप की दो प्रतियां (दस्तावेज जांच के दौरान भरवाई जाएंगी)।
  • विवाहित उम्मीदवार विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र की कॉपी।
  • नाम में वर्तनी या स्पेस संबंधी अंतर: यदि कोई अंतर हो, तो एफिडेविट-पत्र लगाएं।
  • स्वयं का फोटो पहचान पत्र और दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करें।
  • समस्त दस्तावेजों के सेट: विस्तृत आवेदन पत्र सह स्क्रूटनी फॉर्म के साथ सभी प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों के सेल्फ अटेस्टेड दो सेट लाएं।

Source link

Leave a Comment