Suryakumar Yadav Update; Shreyas Iyer Injury | IND Vs AUS 1st T20 | कप्तान सूर्या बोले- श्रेयस अब स्टेबल: फोन पर रिप्लाई दे रहा; भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 कल

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम के मौजूदा टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट दिया है। सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 से पहले मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, श्रेयस की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने फोन पर हमें जवाब दिया है। इसका मतलब है वह बिल्कुल ठीक हैं। जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी। अब चिंता की कोई बात नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, पहले दिन जब पता चला कि उसे इंजरी हुई है तो मैने पहले उसको ही कॉल किया था। मगर पता चला कि उसके पास फोन नहीं है तो मैंने अपने फिजियो को फोन किया। उन्होंने बताया कि वह स्टेबल है। फर्स्ट डे क्या था बता नहीं सकते, लेकिन अब वह अच्छा नजर आ रहा है। दो दिन से बात हो रही है। वह रिप्लाई दे रहा है। अगर वह फोन पर रिप्लाई दे रहा है। इसका मतलब वह स्टेबल है।

श्रेयस तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे श्रेयस सिडनी में तीसरे वनडे (25 अक्टूबर) के दौरान चोटिल हुए थे। हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलने की कोश‍िश में एलेक्स कैरी ने बॉल को मिस टाइम कर दिया। श्रेयस तब बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने फुर्ती दिखाई और पीछे की तरफ दौड़ लगाकर शानदार कैच लपक लिया।

हालांकि, पीछे की तरफ दौड़कर गेंद को पकड़ने में उनका बैलेंस नहीं बना। वे बॉल पकड़ने के बाद दो-तीन पलटी खा गए। इसी बीच, उनकी बाईं पसली में चोट लग गई।

ऑस्ट्रेलिया में 5 टी-20 खेलेगा भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 5 टी-20 खेलना है। 29 अक्टूबर को कैनबेरा में पहला टी-20 और 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दूसरा टी-20 खेला जाएगा। फिर 2, 6 और 8 नवंबर को होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन में सीरीज के बाकी 3 मैच खेले जाएंगे।

सीरीज के लिए भारत का टी-20 स्क्वॉड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment