- Hindi News
- Career
- Students Were Lathi charged During A Protest At Punjab University; Uttarakhand Has 1,649 Primary Teacher Vacancies, And UP Has 105 Anganwadi Vacancies.
23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात उत्तराखंड में प्राइमरी टीचर और उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती के आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी अनीश भानवाला के पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज और यूपी के कॉलेज में आत्मदाह करने वाले स्टूडेंट की मौत की।
करेंट अफेयर्स
1. UIDAI ने आधार कार्ड के लिए नया एप लॉन्च किया
सोमवार को UIDAI ने आधार कार्ड के लिए नया एप लॉन्च किया। इस एप पर आधार कार्ड को डिजिटली कैरी कर करेंगे।

- इसमें एक बार में 5 आधार प्रोफाइल स्टोर कर सकेंगे।
- इससे फेस स्कैन और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन से आधार सेफ रहेगा।
- यह एप एंड्रॉयड और IOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
- इसे ऑफलाइन भी यूज किया जा सकेगा।
2. पीएम ने उत्तराखंड में 8140 करोड़ की योजनाएं शुरू कीं
9 नवंबर को पीएम मोदी उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

पीएम ने देहरादून में 8140 करोड़ की योजनाएं शुरू कीं।
- इसमें पिथौरागढ़ में इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन और सरकारी बिल्डिंग्स में सोलर प्लांट प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
- इन प्रोजेक्ट्स में जमरानी बांध परियोजना और सौग बांध परियोजना जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
3. टिम डेवी ने BBC डायरेक्टर जनरल के पद से इस्तीफा दिया
9 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ऑर्गेनाइजेशन BBC के डायरेक्टर जनरल और न्यूज CEO ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

आरोपों के बाद डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज CEO डेबोरा टर्नेस ने पद से इस्तीफा दे दिया।
- बीबीसी के पैनोरामा प्रोग्राम पर आरोप लगा था कि उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण को एडिट कर दर्शकों को गुमराह किया गया।
- ट्रम्प ने रविवार को इस्तीफे के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में डेवी और टर्नेस को बेईमान लिखा।
4. अनीश भानवाला ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता
9 नवंबर को हरियाणा के अनीश भानवाला ने पेरिस ओलिंपिक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर कॉम्पिटिशन में ब्रॉन्ज जीता।

अनीश ने यूक्रेन के मैक्सिम होरोडीनेट्स को हराकर ये चैंपियनशिप जीती है।
- ये चैंपियनशिप मिस्र के काहिरा में हुई।
- अनीश इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज हैं।
टॉप जॉब्स
1. उत्तराखंड में प्राइमरी टीचर की भर्ती
उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों के 1649 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

2. UP आंगनवाड़ी में कार्यकर्ताओं के आवेदन शुरू
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में 100 से ज्यादा महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती निकली है। हापुड़, अमरोहा, ललितपुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में खाली पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार सभी क्षेत्रों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1.पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों का बवाल
पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है।

PGI के सामने वाले 1 नंबर गेट को तोड़कर अंदर घुसते प्रदर्शनकारी।
प्रदर्शन रोकने के लिए 2000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। स्टूडेंट्स ने पुलिस से धक्कामुक्की के बाद PGI गेट नंबर 1 को तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।
केंद्र सरकार की तरफ से 28 अक्टूबर को सालों पुरानी सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसी के चलते ये विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है। प्रदर्शन के चलते इलाके में डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगा है।
2. मुजफ्फरपुर में खुद को आग लगाने वाले स्टूडेंट की मौत
मुजफ्फरपुर के DAV कॉलेज में खुद को आग लगाने वाले स्टूडेंट उज्जवल राणा की मौत हो गई। स्टूडेंट 7 हजार रुपए की फीस जमा नहीं कर पाया था, जिसके चलते उसे परीक्षा देने से रोक दिया गया था। शनिवार को छात्र ने प्रिंसिपल प्रदीप कुमार पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद खुद को आग लगा ली थी।
इस हादसे में छात्र 70% तक झुलस गया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। छात्र ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दरअसल उज्जवल राणा ने लिखित शिकायत भी कॉलेज को दी थी। इसमें बताया था कि उसे और कुछ अन्य दलित स्टूडेंट्स को कॉलेज की 7000 रुपए फीस न भर पाने के चलते परीक्षा देने से रोक दिया गया। इसकी बात प्रिंसिपल प्रदीप कुमार से करने पर उन्होंने उसे बेइज्जत किया और भला-बुरा कहकर भगा दिया।
इतना ही नहीं छात्र के हंगामा करने पर पुलिस को भी बुलाया गया। अन्य स्टूडेंट्स का कहना है कि पुलिस ने छात्र के साथ मारपीट भी की। इन सभी से तंग आकर पहले तो उज्जवल ने लिखित शिकायत लिखी, मगर कोई सुनवाई न होने पर कैंपस में ही खुद को आग लगा ली।

9 नवंबर को दिल्ली के अस्पताल में छात्र उज्जवल की मौत हो गई।