- Hindi News
- Career
- Shimla Teacher Assault Video; 5th Class Student | Himachal Pradesh
10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिमला के शिक्षा विभाग ने रोहरू सब-डिविजन में पोस्टेड सरकारी टीचर को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, कुछ ही दिन पहले इन्हीं टीचर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वो एक स्टूडेंट को कांटे वाली छड़ी से बेरहमी से पीटती नजर आ रही थीं।
टीचर का नाम रीना राठौड़ है और वो रोहरू ब्लॉक के गवाना प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर के तौर पर तैनात थीं। टीचर ने पहले छात्र की शर्ट उतारी और उसे कांटे वाली छड़ी से पीटने लगी। इसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्टूडेंट रोता हुआ नजर आ रहा है।

जुलाई की है घटना
शिक्षा विभाग से एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा बच्चा पांचवी का छात्र है और उसका परिवार नेपाली कम्युनिटी से है। वीडियो में दिख रही घटना इसी साल जुलाई की है। हालांकि, इसपर एक्शन वीडियो वायरल होने के बाद यानी सोमवार को लिया गया है।
वहीं टीचर रीना राठौड़ ने कहा कि स्टूडेंट को चोरी करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद सजा देकर सुधारने के लिए वो उसे पीट रही थीं। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने टीचर को सस्पेंड किया है।
विभाग का कहना है कि यह घटना RTE एक्ट 2009 के सेक्शन 17 का सीधा उल्लंघन है। इसी के साथ यह शिक्षा विभाग की शारीरिक दंड को लेकर गाइडलाइंस के भी खिलाफ है।
पिछले चार दिनों में दूसरा सस्पेंशन
शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूलों में शारीरिक दंड देना पूरी तरह से बैन है और इस तरह के मामलों को जाने नहीं दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सरकार बच्चों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा या उत्पीड़न को सहन नहीं करेगी।
रोहरू सब-डिविजन में पिछले चार दिनों में यह टीचर को सस्पेंड करने का यह दूसरा मौका है। पिछले हफ्ते खोरसू के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में पोस्टेड जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर को सस्पेंड किया गया था। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की इंस्पेक्शन के दौरान टीचर नशे में पाया गया था।
———————-
ऐसी ही और खबरें पढें…
Amazon ने 14 हजार जॉब रोल्स घटाए: 30 हजार कर्मचारी हो सकते हैं ले-ऑफ, जॉब लॉस इंश्योरेंस से नौकरी जाने पर मिलेगा फायदा

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने 14 हजार जॉब रोल्स घटा दिए हैं। कंपनी अब जल्द ही लगभग 30 हजार कर्मियों को ले-ऑफ कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिसमस की छुट्टियों से पहले अमेजन में 30 हजार कॉर्पोरेट रोल्स कम हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…