SA20 2026; MI Cape Town Vs Joburg Super Kings DLS | Faf Du Plessis Kagiso Rabada | SA20 में MI केप टाउन की पहली जीत: जॉबर्ग सुपर किंग्स को डकवर्थ-लुईस से 4 विकेट से हराया; पूरन ने 15 गेंदों में 33 रन बनाए

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज के पावर हिटर निकोलस पूरन ने मात्र 15 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली और छह छक्के जड़े। - Dainik Bhaskar

वेस्टइंडीज के पावर हिटर निकोलस पूरन ने मात्र 15 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली और छह छक्के जड़े।

SA20 में MI केप टाउन ने मंगलवार को न्यूलैंड्स में खेले गए मुकाबले में जॉबर्ग सुपर किंग्स को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति के तहत चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। बारिश के कारण मैच 12-12 ओवर का कर दिया गया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। इसके जवाब में MI केप टाउन को संशोधित लक्ष्य के तहत 124 रन बनाने थे, जिसे उसने 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम ने यह लक्ष्य चार गेंद शेष रहते पूरा किया।

एमआई केप टाउन के कोर्बिन बॉश और करीम जनात, एमआई केप टाउन और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच SA20 सीजन-4 के 15वें मैच में जीत का जश्न मनाते हुए।

एमआई केप टाउन के कोर्बिन बॉश और करीम जनात, एमआई केप टाउन और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच SA20 सीजन-4 के 15वें मैच में जीत का जश्न मनाते हुए।

बारिश के कारण एक घंटे देरी से शुरू हुए मैच में जॉबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और उनके नए ओपनिंग पार्टनर जेम्स विंस ने तेज शुरुआत की और महज 2.4 ओवर में 32 रन जोड़ दिए। हालांकि, विंस (9 गेंदों पर 15 रन, 2 चौके, 1 छक्का) जॉर्ज लिंडे की गेंद पर कवर में कैच आउट हो गए।

फाफ डु प्लेसिस आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने दूसरे ओवर में MI केप टाउन के मुख्य गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंदों पर लगातार चार चौके जड़े। विंस के आउट होने के बाद भी फाफ ने पारी को संभाले रखा और 21 गेंदों में 44 रन बनाए। उनके अलावा जॉबर्ग सुपर किंग्स का कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।

MI केप टाउन की ओर से कोर्बिन बॉश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि राशिद खान ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके।

निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में 33 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई केप टाउन के लिए रासी वान डर डुसेन ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। वहीं, वेस्टइंडीज के पावर हिटर निकोलस पूरन ने मात्र 15 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली और छह छक्के जड़े। इसके अलावा, जेसन स्मिथ ने सिर्फ छह गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

WPL सीजन-4 के बारे में सब कुछ:28 दिन में 22 मैच, मुंबई में MI-RCB के बीच ओपनिंग मुकाबला; 2 टीमों ने कप्तान बदले

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने वाला है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment