Rohit Sharma Virat Kohli; Vijay Hazare Trophy 2025 Update | Mumbai Delhi | विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक: विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली 118 पर नाबाद, रोहित ने बनाए 155 रन

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों के लिए शतक लगाए। बुधवार को बेंगलुरु में दिल्ली की ओर से खेल रहे विराट कोहली ने शतक पूरा कर लिया है। इस मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 299 रन चेज कर रही दिल्ली ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। कोहली 118 और नीतीश राणा 51 रन पर नाबाद हैं।

इधर, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई ने रोहित के शतक के सहारे सिक्किम पर 8 विकेट की जीत दर्ज कर की। रोहित ने 94 बॉल में ताबड़तोड़ 155 रन बनाए। यह टूर्नामेंट रोहित और कोहली दोनों के लिए अहम है, क्योंकि ये दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। ऐसे में दोनों के पास खुद को साबित करके टीम में जगह बनाए रखने का मौका है।

बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में फैंस को एंट्री नहीं दी गई। जबकि जयपुर में रोहित की पारी देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मौजूदा रहे।

जयपुर में रोहित शर्मा की 2 फोटो देखिए…

रोहित ने 65 बॉल में ताबड़तोड़ 105 रन बनाए।

रोहित ने 65 बॉल में ताबड़तोड़ 105 रन बनाए।

237 रन का टारगेट 31वें ओवर में चेज ग्रुप सी में सिक्किम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन का स्कोर बनाया और मुंबई को 237 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट ने मुंबई ने 8 विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 38 और रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेली। दोनों ने 141 रनों की साझेदारी की। मुशीर खान 27 और सरफराज खान 8 रन पर नाबाद लौटे।

रोहित शर्मा और अंगकृष्ण रघुवंशी ने 141 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

रोहित शर्मा और अंगकृष्ण रघुवंशी ने 141 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

कोहली ने भी शतक लगाया, दिल्ली 299 चेज कर रही बेंगलुरु में चल रहे मैच में विराट कोहली ने शतक पूरा कर लिया है। उनकी टीम दिल्ली आंध्र प्रदेश के खिलाफ 298 रनों का टारगेट चेज कर रही है। टीम ने 30 ओवर में दो विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 118 रन और नीतीश राणा 51 रन पर नाबाद हैं।

विराट कोहली 118 रन पर नाबाद हैं। वे 12 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं।

विराट कोहली 118 रन पर नाबाद हैं। वे 12 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं।

कोहली 15 और रोहित 7 साल बाद टूर्नामेंट में खेलेंगे कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछला मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। वहीं, रोहित 7 साल बाद विजय हजार ट्रॉफी खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार 2018 में टूर्नामेंट खेला था। दोनों अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। रोहित और विराट टी-20 क्रिकेट और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं।

रोहित ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में 3 मैचों में 146 रन बनाए थे। इसमें दो अर्धशतक शामिल है।

रोहित ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में 3 मैचों में 146 रन बनाए थे। इसमें दो अर्धशतक शामिल है।

BCCI ने डोमेस्टिक खेलने के लिए कहा था BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा था कि वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना होगा।

BCCI ने कहा था कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि अगर वे भारत के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।

2024-25 के रणजी सीजन में रोहित और कोहली ने एक-एक रणजी मैच खेला था। जनवरी में कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेले थे, जबकि रोहित ने 10 साल बाद मुंबई की ओर से मैच खेला था।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम

ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उप-कप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नीतीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी। अनुज रावत (स्टैंडबाय विकेटकीपर)।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (2 मैच), हार्दिक तामोर, मुशीर खान, सरफराज खान, इशान मुलचंदानी, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, अंगकृष रघुवंशी, तुषार देशपांडे, ओंकार तरमले, सिद्धेश लाड, सिल्वेस्टर डिसूजा, साईराज पाटिल, आकाश आनंद, सूर्यांश शेड्गे।

——————————————

विजय हजारे ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़िए…

वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा; ईशान ने 33, साकिबुल ने 32 बॉल पर सेंचुरी लगाई

विजय हजारे ट्रॉफी का पहला दिन युवा बल्लेबाजों के नाम रहा। वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाया। जबकि, बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 32 बॉल और झारखंड से ईशान किशन ने 33 बॉल पर शतक लगाया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment