Rohit Sharma Virat Kohli; Vijay Hazare Trophy 2025 | Shubman Gill Vaibhav Suryavanshi | विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का 29 गेंदों में फिफ्टी: रोहित शर्मा गोल्डन डक, गिल-सूर्यवंशी और अभिषेक नहीं खेल रहे हैं

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे ग्रुप चरण के मुकाबले में शुक्रवार को दिल्ली की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वहीं, जयपुर में खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बन गए।

बेंगलुरु के एक्सीलेंस सेंटर में खेले जा रहे ग्रुप डी के इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने ओपनर प्रियांश आर्य का विकेट जल्दी गंवा दिया। स्कोर 2 रन पर 1 विकेट हो गया।

इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। विराट ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया, जिससे गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव बना।

रोहित शर्मा पहली गेंद पर आउट दूसरी ओर, जयपुर में खेले जा रहे ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। इस मैच में रोहित शर्मा पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी नहीं खेले मुकाबला इस बीच, 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी इस दौर में बिहार की ओर से खेलते नजर नहीं आए। दरअसल, उन्हें शुक्रवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। यह बच्चों को दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे हासिल करना वैभव के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

गिल- अभिषेक टीम में नहीं शुभमन गिल एक बार फिर आज पंजाब की ओर से नहीं खेल रहे हैं। वहीं, आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाफ आज के मुकाबले में पंजाब की कप्तानी प्रभसिमरन सिंह कर रहे हैं। टीम में सलील अरोड़ा, नमन धीर और रामनदीप सिंह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशेज, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 152 रन पर ऑलआउट:5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके; टंग को 5 विकेट, स्मिथ को बोल्ड किया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment