Rahul Gandhi Bihar Rally Speech LIVE Update; Bhagalpur Banka | RJD Congress Candidates | राहुल बोले- शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना नहीं आता: वो इंडियन क्रिकेट टीम संभाल रहा; भागलपुर में कहा- हरियाणा का CM और सरकार चोरी की – Bihar News

भागलपुर में शुक्रवार (7 नवंबर) को राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अमित शाह और उनके बेटे जय शाह पर हमला बोला। राहुल ने कहा, ‘इस देश में बस आजकल बस 50-60 लोग सपना देख सकते हैं। अंबानी का बेटा, अडाणी का बेटा, अमित शाह का बेटा।

.

अमित शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना नहीं आता। एक रन नहीं ले सकता। उसने पूरी क्रिकेट टीम संभाल रखी है। हम चाहते हैं क्रिकेट को क्रिकेट टीम चलाए।’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बिहार को हिंदुस्तान का मजदूर बना दिया है। पुल, सड़क, टनल, हाई-वे आप लोग बनाते हो। आप पूरे देश में मजदूरी करते हो, लेकिन आपको बिहार में नौकरी नहीं मिलती। यहां से रोजगार को मिटा दिया गया है।

बिहार से रोजगार इसलिए मिटाया गया है क्यों कि अडाणी-अंबानी जैसे लोग चाइना का माल हिंदुस्तान में बेचना चाहते हैं। वो आपको मजदूरी करते हुए देखना चाहते हैं। जब चाइना का माल हिंदुस्तान में बिकता है तो फायदा किसे होता है। चाइना के फैक्ट्री मालिकों को होता है। अडाणी-अंबानी को होता है।

राहुल बोले- मोदी को अडाणी-अंबानी पैसे देते हैं

राहुल ने कहा, अडाणी-अंबानी मोदी के चेहरे का इस्तेमाल करते हैं। मोदी जी इनकी मदद करते हैं। आपकी जमीनें इन लोगों को देते हैं। बीजेपी के पास बहुत पैसा है। मोदी का चेहरा दिनभर टीवी पर चलता है। पैसा कहा से आ रहा है अडाणी-अंबानी जी से। उनके पास पैसे कहां से आता है आपकी जेब से।

छोटे उद्योग को खत्म करने के लिए इन लोगों ने नोटबंदी की। हम चाहते हैं बिहार का युवा अपने फोन पर देखे मेड इन बिहार। GST मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों को खत्म करने के लिए लगाई गई।

नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मिलकर हरियाणा का चुनाव चोरी किया है। ये बिहार का चुनाव भी चोरी करना चाहते हैं। लाखों महागठबंधन के लोगों के नाम काटे गए हैं। हरियाणा का मुख्यमंत्री और सरकार चोरी की है।

बांका में राहुल बोले- बीजेपी नेता 2-2 जगह वोट डालते हैं

इससे पहले राहुल गांधी ने बांका में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता एक तरफ यूपी में वोट डालते हैं, दूसरी तरफ हरियाणा में वोट करते हैं। हरियाणा का चुनाव मोदी और शाह ने चोरी किया है। चुनाव आयोग और बीजेपी के नेता मेरे बयान पर कुछ नहीं बोल रहे हैं उसे नकार नहीं पा रहे हैं।

कल पता चला बीजेपी नेताओं ने बिहार में वोट किया। उन लोगों ने दिल्ली में भी वोट किया था। कांग्रेस पार्टी को वोट देने वाले लोगों के वोट इन लोगों ने काट दिए। बीजेपी इसी प्लान को हर स्टेट में लागू करती है। मध्यप्रदेश में किया, छत्तीसगढ़ में किया हरियाणा में किया। अब ये बिहार में भी यही कर रहे हैं।

मैं गारंटी दे रहा हूं जो इन लोगों ने हरियाणा में किया वो ये बिहार में भी करेंगे। ये बिहार की जनता को नहीं जानते हैं। बिहार की जनता बूथ पर खड़े होकर वोट चोरी रोकेगी।

इंस्टा, रील और फेसबुक 21वीं सदी का नशा है

राहुल गांधी ने आगे कहा, ये लोग अडाणी, अंबानी के लिए काम करते हैं। हम किसान और मजदूरों के लिए काम करते हैं। हम चाहते हैं युवाओं को रोजगार मिले वो आगे बढे़ं। आपके प्रधानमंत्री बिहार आए उन्होंने आपसे क्या कहा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में डेटा कम कर दिया है कि आप रील बना सकते हो।

इंस्टाग्राम पर जा सकते हो। रील बनाने से सेल्फी लेने से आपके पास पैसे आएंगे क्या। जब आप इंस्टा और फेसबुक पर जाते हो तो अंबानी का पैसा बनता है। मोदी जी ने आपसे रोजगार की बात नहीं की। आपसे कहते हैं डेटा का दाम कम किया।

इंस्टा, रील और फेसबुक आपका ध्यान भटकाने का तरीका है। ये सारे के सारे 21वीं सदी का नशा है। प्रधानमंत्री आपको रोजगार नहीं दे रहे हैं। ये आपको मुद्दों से भटका रहे हैं।

दुबई बना सकते हैं तो बिहार क्यों नहीं

राहुल गांधी ने कहा, मैं बिहार के युवाओं से सवाल पूछना चाहता हूं। मैं देश के किसी भी प्रदेश में जाता हूं तो वहां मुझे बिहार के लोग दिखाई देते हैं। दुबई जैसी जगह को आपने अपने खून पसीने से बनाया है। मेरा आपसे सवाल है कि जब आप दुबई और बेंगलुरु जैसा शहर बना सकते हो तो ये बिहार में क्यों नहीं कर पाते हो।

एक समय होता था जब नालंदा की यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में मशहूर थी। जापान, कोरिया, इंग्लैंड से लोग पढ़ाई करने आते थे। दुनिया की शिक्षा का सेंटर नालंदा था। आज बिहार की यूनिवर्सिटी के बार में दूसरे लोगों से पूछिए। कहते हैं यहां सिर्फ पेपर लीक होता है। जिनकी सेटिंग है उन्हें पेपर मिल जाता है। बिहार के बाकी युवा देखते रह जाते हैं।

बीजेपी जहां भी जाती है नफरत फैलाती है। हम मोहब्बत की दुकान वाले हैं। महागठबंधन की सरकार हर जाति की होगी। हर धर्म की होगी। पिछड़ों की होगी। किसानों की होगी। मजदूरों की होगी। इस सरकार के दरवाजे आप सबके लिए हमेशा खुले रहेंगे।

Source link

Leave a Comment