Puducherry CAP Coach Assault Case; S Venkataraman | Syed Mushtaq Ali Trophy | अंडर-19 कोच की पिटाई, सिर में 20 टांके, कंधा फ्रैक्चर: टीम से ड्रॉप किए गए तीन खिलाड़ियों ने किया हमला, पुडुचेरी की है घटना

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 टीम के हेड कोच एस वेंकटारमन। - Dainik Bhaskar

पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 टीम के हेड कोच एस वेंकटारमन।

पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन (CAP) विवादों में घिर गया है। सोमवार को एसोसिएशन के अंडर-19 टीम के हेड कोच एस वेंकटारमन पर तीन लोकल खिलाड़ियों ने हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) की टीम से ड्रॉप किए जाने से नाराज थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला सोमवार सुबह करीब 11 बजे CAP के इंडोर नेट्स में हुआ। वेंकटारमन को गंभीर चोटें आईं हैं। उनके सिर पर 20 टांके लगे और कंधे में फ्रैक्चर हुआ। इस मामले की शिकायत सेडारापेट पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। वेंकटारमन पहले CAP के सचिव भी रह चुके हैं।

CAP ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। जबकि इसके CEO राजू मेहता ने एसोसिएशन के कामकाज का बचाव करते हुए कहा कि शासन में जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन नीति लागू है।

आरोपी खिलाड़ी फरार हैं

अरविंदराज फर्स्ट क्लास खिलाड़ी हैं। उनपर भी मारपीट का आरोप है।

अरविंदराज फर्स्ट क्लास खिलाड़ी हैं। उनपर भी मारपीट का आरोप है।

सेडारापेट थाने के सब-इंस्पेक्टर एस राजेश ने कहा, वेंकटारमन को सिर पर 20 टांके लगे हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। जिन खिलाड़ियों पर आरोप है वे फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। अपनी शिकायत में वेंकटारमन ने सीनियर क्रिकेटर कार्तिकेयन जयराम सुन्दरम, फर्स्ट क्लास खिलाड़ी ए अरविंदराज और एस संतोष कुमारन के नाम बताए हैं।

उन्होंने भरतिदासन पुडुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी. चंद्रन पर खिलाड़ियों को भड़काने का भी आरोप लगाया। वेंकटारमन ने दावा किया है कि अरविंदराज ने मुझे पकड़ा, कार्तिकेयन ने संतोष कुमारन का बैट लेकर मुझ पर हमला किया। वे कह रहे थे कि चंद्रन ने कहा है कि मुझे मारोगे तभी टीम में जगह मिलेगी।

भरतिदासन फोरम ने इस आरोप से साफ इंकार किया है। इसके अध्यक्ष सेंथिल कुमारन ने कहा कि वेंकटारमन का पहले भी लोकल खिलाड़ियों से विवाद रहा है और उन पर कई शिकायतें थीं।

CAP में बाहरी खिलाड़ियों को बढ़ावा इससे एक दिन पहले इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी जांच में दावा किया था कि CAP में बाहरी खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही पुडुचेरी में जन्मे खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने के लिए डोमिसाइल डॉक्यूमेंट्स में हेरफेर की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के बाद से सिर्फ पांच पुडुचेरी में जन्में खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेले हैं। उसी रिपोर्ट में BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इन आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा था कि मामले की जांच की जाएगी।

——————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

हार्दिक टी-20 में 100 सिक्स लगाने वाले चौथे भारतीय:बुमराह ने विकेट की सेंचुरी लगाई

भारत ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। मुकाबला पूरी तरह हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा के नाम रहा। हार्दिक ने छक्का लगाकर टी-20I में अपने 100 छक्के पूरे किए, वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने 100 टी-20I विकेट पूरे कर लिए, वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment