PM Modi Harmanpreet Kaur; India World Cup Squad Meeting Update | Smriti Mandhana Richa Ghosh | PM मोदी से मिलेंगी वर्ल्डकप जीतने वाली लड़कियां: 5 नवंबर को दिल्ली में हो सकती है मुलाकात; दीप्ति बोलीं- गिफ्ट क्या देंगे, जल्दी तय करेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • PM Modi Harmanpreet Kaur; India World Cup Squad Meeting Update | Smriti Mandhana Richa Ghosh

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब जीता। - Dainik Bhaskar

भारतीय टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब जीता।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मुलाकात 5 नवंबर को दिल्ली में होने की संभावना है। टीम इंडिया आज शाम मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

भारतीय टीम ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

वहीं, टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने PTI से बातचीत में कहा कि हम जल्द तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर टीम क्या गिफ्ट दिया जाए। दीप्ति ने कहा, हम उन्हें जरूर कुछ न कुछ गिफ्ट देंगे, जर्सी या बैट, अभी तय नहीं किया है, लेकिन जल्द फैसला करेंगे।

हमारी खिलाड़ियों को बधाई- पीएम मोदी

इससे पहले, वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को बधाई दी थी। सोशल मीडिया पर लिखा, ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

टीम को 51 करोड़ रुपए देगी BCCI वहीं, इस जीत के बाद BCCI ने टीम को 51 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया। बोर्ड ने सोमवार को टीम के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी के लिए 51 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने एक बयान में कहा, बोर्ड की ओर से मैं भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम को इस ऐतिहासिक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पर बधाई देता हूं। टीम की हिम्मत, प्रतिभा और एकजुटता ने पूरे देश की उम्मीदों को ऊंचा उठाया है।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप, इंडिया-ए टीम का ऐलान:जितेश शर्मा कप्तानी करेंगे

ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान हो गया है। सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर, 2025 तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment