PhysicsWallah Recruitment for Teachers, Online Teaching, Job Location Noida | प्राइवेट नौकरी: PhysicsWallah में टीचर्स की वैकेंसी, ऑनलाइन मीडियम में पढ़ाना होगा; जॉब लोकेशन नोएडा

  • Hindi News
  • Career
  • PhysicsWallah Recruitment For Teachers, Online Teaching, Job Location Noida

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने ऑनलाइन टीचर्स के पोस्ट पर की वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी हिंदी डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को CUET एग्जाम्स के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मीडियम में पढ़ाना होगा।

सब्जेक्ट्स:

  • इंग्लिश
  • पॉलिटिकल साइंस
  • हिस्ट्री
  • ज्योग्राफी
  • इकोनॉमिक्स

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी:

  • CUET हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स के लिए हाई क्वालिटी वाली ऑनलाइन क्लासेस लेना।
  • CUET एग्जाम्स के अकॉर्डिंग एंगेजिंग कंटेंट और स्टडी मटेरियल तैयार करना।
  • स्टूडेंट्स को इफेक्टिव प्रिपरेशन स्ट्रैटजी, टिप्स और परीक्षा देने की तकनीकें बताना।
  • स्टूडेंट्स के परफॉरमेंस की मॉनिटरिंग करना और उन्हें क्रिएटिव फीडबैक देना।
  • CUET के सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और NTA के दिशानिर्देशों से हमेशा अपडेट रहना।
  • सब्जेक्ट में मजबूत पकड़ होनी चाहिए।
  • लर्निंग मटेरियल तैयार करने के लिए कंपनी की एजुकेशनल टीम से कोलैबोरेट करना होगा।
  • यह सुनिश्चित करना कि सभी कंटेंट क्लियर, एक्युरेट और एंगेजिंग है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • संबंधित सब्जेक्ट में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • UGC NET क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

एक्सपीरियंस:

  • फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस दोनों प्रकार के कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन टीचिंग में एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

जरूरी स्किल्स:

  • स्ट्रॉन्ग राइटिंग और एडिटिंग स्किल्स होनी चाहिए।
  • जटिल कॉन्सेप्ट को आसान तरीके से समझाने आना चाहिए।
  • सब्जेक्ट का अच्छा कॉन्सेप्चुअल नॉलेज होना चाहिए।
  • कॉमन गूगल टूल्स की बेसिक फंक्शनैलिटी की समझ होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बिशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, PW में ऑनलाइन टीचर्स की सालाना सैलरी 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन:

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है।

ऐसे करें अप्लाई:

  • कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने इस पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। ये $1.1 बिलियन के वैल्युएशन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बनी थी।

—————————

ये खबर भी पढ़ें…

प्राइवेट नौकरी: Testbook में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी, AIIB/CAIIB के लिए कंटेंट तैयार करने होंगे, जॉब लोकेशन नोएडा

एडटेक कंपनी, Testbook ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी एसोसिएट्स के पद पर है। कंपनी को JAIIB/CAIIB एग्जाम के लिए कंटेंट तैयार करने वाले कैंडिडेट्स की तलाश है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को AIIB/CAIIB एग्जाम के लिए कंटेंट तैयार करने होंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment