- Hindi News
- Career
- Paytm Has Announced A Team Lead Vacancy; Graduates Can Apply, With 3 Years Of Experience Required.
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिनटेक कंपनी Paytm ने टीम लीडर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी सेल्स डिपार्टमेंट में है। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मार्केट का अच्छा नॉलेज होना चाहिए।
रोल और रिस्पांसिबिलिटी:
- कैंडिडेट के पास स्मार्टफोन, बाइक और हेलमेट होना चाहिए।
- कैंडिडेट ग्रोथ ओरिएंटेड होना चाहिए।
- कैंडिडेट को मार्केट की अच्छा नॉलेज होनी चाहिए।
- कैंडिडेट ने पहले चैनल सेल्स की भूमिका निभाई हो और कम से कम 5 सदस्यीय सेल्स टीम को लीड किया हो।
- डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केट ऑपरेशन्स को बढ़ाना होगा।
- ग्रोथ डिलिवर करने के लिए सेल्स टीम, ऑपरेशन्स और रिसोर्सेस को मैनेज करना।
- सेल्स फोर्स स्ट्रक्चर को डिफाइन करना।
- सेल्स स्टाफ को हायर और डेवलप करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस:
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स:
- अच्छी कम्युनिकेशन और लीडरशिप स्किल्स होनी चाहिए।
- MS एक्सेल की नॉलेज होनी चाहिए। हालांकि ऐसा मेंडेटरी नहीं है।
- कैंडिडेट को सेल्फ मोटिवेटेड होना चाहिए।
- इंटरनल और एक्सटर्नल स्टेक होल्डर्स को साथ लेकर चलने की क्षमता होनी चाहिए।
- टेक्नोलॉजी और यूजर एक्सपीरियंस समझने की क्षमता होनी चाहिए।
- ग्रोथ माइंडसेट होना चाहिए।
- कैंडिडेट को लगातार एक्सपेरिमेंट करने और इंप्रूवमेंट लाने वाला होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बिशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Paytm में सेल्स टीम लीड की सलाना सैलरी 2 लाख रुपए से 8 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन अहमदाबाद, गुजरात है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में:
- Paytm (Pay Through Mobile) एक इंडियन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर उत्तर प्रदेश के नोएडा में है। कंपनी डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देती है। इसकी शुरुआत 2010 में विजय शेखर शर्मा ने One97 कम्युनिकेशंस के तहत की थी। कंपनी कंज्यूमर्स को मोबाइल पेमेंट सर्विसेस प्रोवाइड करती है और मर्चेंट्स को अपने QR कोड, पेमेंट साउंड बॉक्स, एंड्रॉइड बेस्ड पॉइंट ऑफ सेल मशीन और ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए करने में सक्षम बनाती है।
————————
प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें…
PhysicsWallah में फैकल्टी की वैकेंसी, वन डे एग्जाम्स की तैयारी कराने की जिम्मेदारी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

एडुटेक कंपनी, PhysicsWallah ने ऑनलाइन फैकल्टी की वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी हिंदी डिपार्टमेंट में है।
कंपनी को एक ऐसे एक्सपीरियंस्ड हिंदी टीचर की तलाश है, जो बिहार और उत्तर प्रदेश की वन डे सरकारी एग्जाम्स जैसे- UPSSSC, बिहार पुलिस, यूपी पुलिस, रेलवे, SSC आदि की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ा सके। पढ़ें पूरी खबर…