New Zealand Vs West Indies (NZ Vs WI) 1st Test Score Update; न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 231 रन बना लिए थे | NZ-WI पहला टेस्ट: पहले दिन न्यूजीलैंड 231/9: विलियमसन की वापसी पर अर्धशतक, ब्रेसवेल-स्मिथ की साझेदारी से न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पार

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • New Zealand Vs West Indies (NZ Vs WI) 1st Test Score Update; न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 231 रन बना लिए थे

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 231 रन बना लिए थे। स्टम्प्स के समय जैक फॉक्स 4 और जैकब डफी 4 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश की वजह से पहले दिन केवल 70 ओवर का ही खेल संभव हो सका।

न्यूजीलैंड के लिए एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 52 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच, ओजे शील्ड्स और जस्टिन ग्रिव्स ने 2-2 विकेट हासिल किए।

लैथम और विलियमसन के बीच 93 रन की साझेदारी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 1 रन के कुल स्कोर पर डेवोन कॉन्वे के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद कप्तान टॉम लैथम और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। विलियमसन ने 102 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि लैथम 24 रन बनाकर आउट हुए।

टॉम लैथम और केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।

टॉम लैथम और केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।

ब्रेसवेल-स्मिथ की 52 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद सातवें विकेट के लिए माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ ने 52 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्रेसवेल ने 73 गेंदों पर 47 रन और स्मिथ ने 61 गेंदों पर 23 रन बनाए। इसके अलावा विल यंग ने 14 और टॉम ब्लंडेल ने 29 रन का योगदान दिया।

ओजे शील्ड्स ने किया टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज ओजे शील्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। कप्तान रोस्टन चेज ने जिन भी गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, सभी को सफलता मिली। रोच, शील्ड्स और ग्रिव्स ने 2-2 विकेट झटके, जबकि जायडन सिल्स, जोहान लेन और रोस्टन चेज को 1-1 विकेट मिला।

ओजे शील्ड्स ने डेब्यू मैच में ही दो विकेट लिए।

ओजे शील्ड्स ने डेब्यू मैच में ही दो विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI:

टॉम लैथम (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल ,जैक फॉक्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, जैकब डफी

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI:

जॉन कैंपबेल, टैगनरीन चंदरपॉल, एलेक अथानाजे, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, टेवन इमलैक (विकेटकीपर), योहान लेन, केमार रोच, जेडन सील्स, ओजे शील्ड्स

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL 2026 ऑक्शन के लिए 1,355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया:दो करोड़ बेस प्राइस पर 45 खिलाड़ी, 77 स्लॉट खाली; ग्रीन पर सबसे ज्यादा नजर

IPL 2026 (इंडियन प्रीमियर लीग)ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है। लीग ने सोमवार को सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 1,355 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची भेजी।

इनमें 45 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये की अधिकतम बेस प्राइस कैटेगरी में शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी। ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment