स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड ने गुरुवार को डुनेडिन में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम इसी के साथ सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया।

जैकब डफी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए।
डफी ने 4, नीशम ने 2 विकेट लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत कमजोर रही। दूसरे ओवर में काइल जेमिसन ने एलिक एथानाजे को आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। तीसरे ओवर में जैकब डफी ने वेस्टइंडीज के तीन बैटर्स को आउट किया। शाई होप के साथ ही इस ओवर में एकीम ऑगस्टे और शेरफेन रदरफोर्ड को आउट किया। 21 रन पर वेस्टइंडीज के 4 विकेट गिर गए।
इसके बाद रोस्टन चेस ने 38 रन बनाकर पारी को संभाला लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। 8वें ओवर पर उतरे रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के मारे। इसी वजह से टीम 140 रन तक पहुंच पाई। 19वें ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ऑलआउट हो गई। डफी ने 4 जबकि जिमी नीशम ने 2 विकेट लिए। काइल जेमिसन, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिले।
कॉन्वे ने नाबाद 47 रन बनाए न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर डेवोन कॉन्वे ने नाबाद 47 रन बनाए। उन्होंने टिम रॉबिन्सन के साथ पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। रॉबिन्सन ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। कॉन्वे ने इसके बाद रचिन रवींद्र (21) के साथ 37 और मार्क चापमैन (नाबाद 21) के साथ 35 रन की दो साझेदारियां करके टीम को आसान जीत दिला दी।
——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कल से:गिल साल में 1,000 रन बनाने के करीब

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, टॉस 9 बजे होगा। वहीं, दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर…