कबड्डी प्लेयर ग्राउंड पर तैयारी कर रहे थे, अचानक गोलियों की आवाज आई तो वह उस तरफ देखने लगे। सोर्स: पंजाब लाइव टीवी
मोहाली के सोहाना में सोमवार को चलते कबड्डी मैच के बीच में फायरिंग हो गई। बोलेरो सवार लोगों ने गोलियां चलाईं। इसमें कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे राणा बलाचौरिया के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना है कि अस्पताल में इलाज
.
बताया जा रहा है कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी के पास आए थे। इसी दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को शक है कि हमले में बंबीहा गैंग का हाथ है। इस मैच में सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है।
शूटिंग के दौरान के PHOTOS…

कबड्डी टूर्नामेंट में मैच के लिए खिलाड़ी मैदान में वार्मअप कर रहे थे। सोर्स: पंजाब लाइव टीवी

वार्मअप करते समय गोलियों की आवाज आई। इसके बाद खिलाड़ी इधर-उधर देखने लगे। सोर्स: पंजाब लाइव टीवी

फायरिंग के बाद टूर्नामेंट खेलने आए खिलाड़ियों में भगदड़ मच गई। सोर्स: पंजाब लाइव टीवी

कबड्डी मैच देखने आए दर्शक भी फायरिंग के बाद मैदान में इधर-उधर भागते दिखे। सोर्स: पंजाब लाइव टीवी
लोगों ने बताया- 6 गोलियां चलीं, एक घायल हुआ जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-82 के मैदान में सामने आया। यहां कबड्डी का मैच चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि पटाखे चल रहे हैं। करीब 6 राउंड फायरिंग हुई। उसके बाद हमलावर भाग गए। एक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया। लोगों ने बताया कि दर्शकों के ऊपर से गोलियां चली हैं।
लोगों ने बताया कि जब टीमें बाहर आई थीं, तब यह हमला हुआ। व्यक्ति के सिर और चेहरे पर गोलियां लगीं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से यह कबड्डी कप करवाया जा रहा था। यह मैच लाइव चल रहा था। इसलिए, गोलियों की आवाज वहां के कैमरे में कैद हुई है।

घटना को लेकर यह फोटो सामने आया है, जिसमें जमीन पर घायल पड़ा युवक राणा बलाचौरिया बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
SSP ने ये 3 बातें बताईं…
- गैंगस्टरों की इन्वॉल्वमेंट की भी जांच कर रहे: मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि सिर्फ खिलाड़ी को ही गोली लगी है। लोगों ने पीछा किया तो बदमाशों ने 2-3 राउंड फायरिंग की। अभी रंजिश की वजह सामने नहीं आई है। इसमें गैंगस्टर की इन्वॉल्वमेंट को लेकर भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल अभी फोर्टिस में भर्ती है।
- बदमाशों ने 4 से 5 गोलियां मारीं: SSP ने कहा कि हमें फायरिंग की सूचना मिली। यहां आने पर पता चला कि कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया को गोली लगी है। उस पर 4 से 5 फायर हुए। हालांकि, उसे कितनी गोलियां लगी हैं, यह अभी नहीं कहा जा सकता। उसकी हालत क्रिटिकल है। SSP ने कहा कि बोलेरो की बात भी सामने आई है, लेकिन गाड़ियां और भी हो सकती हैं।
- बाइक पर भी कुछ लोग भागते दिखे: बदमाश सेल्फी लेने के बहाने फैन बनकर उसके पास आए थे। गाड़ियां अभी बोलेरो की बात सामने आई है। मगर, लोगों ने बाइक पर भी कुछ लोगों को भागते देखा है। हमलावर 3 से 4 होने की बात सामने आ रही है। अभी यह भी सामने आया है कि इसकी बंबीहा गैंग के साथ रंजिश थी। इसकी बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल से कोई झगड़ा था। हालांकि, अभी सारे एंगल से पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मौके पर जांच करने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं।
हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…