Marketing Assistant Vacancy at Amazon, Responsible for Writing In-Depth and High-Quality Content, Job Location Bengaluru | प्राइवेट नौकरी: Amazon में मार्केटिंग असिस्टेंट की वैकेंसी, इन-डेप्थ और हाई-क्वालिटी कंटेंट लिखने की जिम्मेदारी, जॉब लोकेशन बेंगलुरु

  • Hindi News
  • Career
  • Marketing Assistant Vacancy At Amazon, Responsible For Writing In Depth And High Quality Content, Job Location Bengaluru

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon India ने मार्केटिंग असिस्टेंट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी ब्रैंड एंड क्रिएटिव डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर ऐसे नए और असरदार कंटेंट लिखने की जिम्मेदारी होगी, जो ग्राहकों से जुड़ाव बनाए।

साथ ही, कैंडिडेट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म, कैटेगरी और दर्शकों के अनुसार लिखने और स्टाइल बदलने में माहिर होना चाहिए।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी:

  • ब्रांड की वॉयस और टोन के हिसाब से ओरिजिनल, क्लियर और कस्टमर फोकस्ड कंटेंट लिखना।
  • इन-डेप्थ और हाई-क्वालिटी रिसर्च करना।
  • नए आइडिया सुझाना और कंटेंट-बेस्ड प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाना।
  • डिजाइनर्स, बिजनेस टीम और अन्य साथियों के साथ छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करना (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह)।
  • जरूरत पड़ने पर कंटेंट को एडिट और प्रूफरीड करना।
  • कैंडिडेट को फैशन, ब्यूटी, ई-कॉमर्स और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स की जानकारी रखनी होगी।
  • फास्ट-पेस्ड माहौल में टीम के साथ मिलकर काम करना और कम समय में ज्यादा काम पूरा करना।

जरूरी क्वालिफिकेशन:

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।

जरूरी एक्सपीरियंस

  • कैंडिडेट के पास कम से कम 2 साल का प्रोफेशनल (इंटर्नशिप छोड़कर) मार्केटिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक, Amazon में मार्केटिंग असिस्टेंट की सालाना सैलरी 3.5 से 8.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन:

  • यह एक वर्क फ्रॉम ऑफिस जॉब है। इस पोस्ट की जॉब लोकेशन बेंगलुरु है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में:

  • Amazon एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस्ड है।
  • इसकी शुरुआत जेफ बेजोस ने 5 जुलाई, 1994 को बेलेव्यू, वाशिंगटन में अपने गैराज से की थी। शुरुआत में यह किताबों के लिए एक ऑनलाइन मार्केट हुआ करती थी। इसने विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरी में बहुत विस्तार किया है। इसने अपने स्टोर को ‘द एवरीथिंग स्टोर’ उपनाम दिया है। अब Amazon दुनिया में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले ब्रांड नामों में से एक है।

————————-

प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें…

Adda247 में कंटेंट डेवलपर की वैकेंसी, 2 साल एक्सपीरियंस जरूरी, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 ने कंटेंट डेवलपर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी एग्जीक्यूटिव लेवल पर है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को बुक्स, टेस्ट और वीडियोज के लिए कंटेंट डेवलप करना होगा। यह एक फुल टाइम ऑन साइट जॉब है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment