Mahabharata and Geeta will be taught in Pakistani universities Jharkhand Special Teacher Vacancy Sarkari Naukri | पाकिस्‍तान की यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाएंगे महाभारत-गीता: झारखंड में टीचर की 3,451 भर्तियां; नैनीताल बैंक में PO की 185 वैकेंसी निकलीं

  • Hindi News
  • Career
  • Mahabharata And Geeta Will Be Taught In Pakistani Universities Jharkhand Special Teacher Vacancy Sarkari Naukri

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज टॉप स्‍टोरी में यूपी के कॉलेज में रैगिंग पर 97 स्‍टूडेंट्स के सस्‍पेंड होने समेत अन्‍य खबरें। टॉप जॉब्‍स में झारखंड में टीचर की 3451 भर्तियों समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन समेत 4 खबरें।

टॉप स्टोरी

1. रैगिंग के चलते 97 मेडिकल स्‍टूडेंट्स सस्‍पेंड

कौशांबी के ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में 97 MBBS स्टूडेंट्स को 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। ये सभी स्टूडेंट्स सेकेंड ईयर के हैं।

जूनियर्स के साथ रैगिंग करने पर इन्हें सस्पेंड किया गया है। साथ ही, हर एक स्टूडेंट पर 5,000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। ये कार्रवाई दिल्ली में एंटी-रैगिंग सेल में शिकायत करने के बाद की गई है। एंटी-रैगिंग सेल ने शिकायत को सही पाया जिसके बाद प्रिंसिपल ने ये कदम उठाया है।

2. लाहौर यूनिवर्सिटी में महाभारत और गीता के श्लोक पढ़ाए जाएंगे

पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (LUMS) ने पाकिस्तान बनने के बाद पहली बार अपने यहां संस्कृत की पढ़ाई शुरू की है। यूनिवर्सिटी में महाभारत और गीता के श्लोक पढ़ाए जाएंगे।

गुरमानी सेंटर के डायरेक्टर अली उस्मान कासमी के मुताबिक, शुरू में संस्कृत पर एक वीकेंड प्रोग्राम शुरू किया गया था, जो स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स के बीच काफी पॉपुलर रहा। इसके बाद ये फैसला लिया गया है।

गुरमानी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अली उस्मान कासमी (बाएं) और डॉ. शाहिद रशीद (बीच में) एक स्टूडेंट के साथ।

गुरमानी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अली उस्मान कासमी (बाएं) और डॉ. शाहिद रशीद (बीच में) एक स्टूडेंट के साथ।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी 3 देशों का दौरा करेंगे

पीएम मोदी 15 दिसंबर को 4 दिनों की यात्रा पर जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे।

प्रधानमंत्री 16–17 दिसंबर को इथियोपिया जाएंगे, जहां वे इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबिय अहमद अली से मुलाकात करेंगे। (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री 16–17 दिसंबर को इथियोपिया जाएंगे, जहां वे इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबिय अहमद अली से मुलाकात करेंगे। (फाइल फोटो)

  • वे इस दौरान ट्रेड से जुड़े मुद्दों पर सभी देशों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
  • पीएम सोमवार को सबसे पहले जॉर्डन पहुंचेंगे और किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन से मुलाकात करेंगे।

2. पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल का निधन

12 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन हो गया। पाटिल 90 साल के थे।

  • वे 1991 से 1996 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे।
  • मुंबई में हुए 26/11 हमले के समय देश के गृहमंत्री थे।
  • हालांकि, मुंबई हमले में सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

3. रेसलर विनेश फोगाट ने संन्यास वापस लिया

12 दिसंबर को रेसलर विनेश फोगाट ने संन्यास वापस ले लिया।

  • उन्होंने सोशल मीडिया पर साल 2028 में होने वाले ओलिंपिक में खेलने की इच्छा जताई है।
  • विनेश 2024 में पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में पहुंची थीं।
  • फाइनल से कुछ घंटे पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से डिस्‍क्‍वालिफाई हो गई थीं।
  • उन्होंने अपने करियर में कॉमनवेल्थ में 3 गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 ब्रॉन्ज और एशियन गेम्स में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज अपने नाम किए हैं।

4. बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होंगे

बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होंगे।

अगस्त 2024 में तत्कालीन पीएम शेख हसीना का तख्तापलट कर दिया था।

अगस्त 2024 में तत्कालीन पीएम शेख हसीना का तख्तापलट कर दिया था।

  • मुख्य चुनाव आयुक्त AMM नसीरुद्दीन ने गुरुवार शाम आम चुनाव की डेट का ऐलान किया।
  • 5 अगस्त 2024 को जेन Z के प्रोटेस्ट ने तत्कालीन पीएम शेख हसीना का तख्तापलट कर दिया था।
  • अभी मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार में पीएम हैं।

टॉप जॉब्स

1. झारखंड में स्पेशल टीचर के 3,451 पदों पर भर्ती

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्पेशल टीचर के 3,451 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 13- 14 जनवरी तक खुली रहेगी।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

2. DSSSB में MTS के 714 पदों पर भर्ती ​​​​​​

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये भर्ती दिल्ली सरकार के 12 विभागों में निकली है।

इनमें श्रम विभाग, एनसीसी विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, विकास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, आबकारी विभाग, औषध नियंत्रण विभाग समेत अन्य कई विभाग शामिल हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

3. हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पदों पर भर्ती​​​​​​​

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) की ओर से असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 12 दिसंबर से शुरू हो रही है। ये भर्ती सिर्फ हिमाचल प्रदेश की स्थायी महिलाओं के लिए है।​​​​​​​

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

4. नैनीताल बैंक में 185 पदों पर भर्ती​​​​​​​

नैनीताल बैंक की ओर से कस्टमर सर्विस एसोसिएट, प्रोबेशनरी ऑफिसर और रिस्क ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी तय की गई है। इस भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 18 जनवरी को किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

——————-

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment