Los Angeles 2028 Olympic schedule released | लॉस एंजेलिस 2028 ओलिंपिक का शेड्यूल जारी: क्रिकेट का फाइनल 29 जुलाई को; पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिलाएं खेलेंगी

स्पोर्ट्स डेस्क37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉस एंजेलिस 2028 ओलिंपिक का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 14 जुलाई से होगी। क्रिकेट की 100 साल बाल ओलिंपिक में वापसी हो रही है। इस गेम के सभी इवेंट की शुरुआत 12 जुलाई से ही हो जाएगी। फाइनल 29 जुलाई को खेला जाएगा।

LA28 के CEO रेनॉल्ड हूवर ने कहा- जनवरी 2026 में टिकट रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। यह सही समय है यह तय करने का कि आप कौन-से मुकाबले देखना चाहते हैं, कौन-से खेल आपके शहर में होंगे और कौन-से ऐतिहासिक पल आप मिस नहीं करना चाहेंगे।

अब तक का सबसे बड़ा ओलिंपिक होगा लॉस एंजेलिस 2028 अब तक का सबसे बड़ा ओलिंपिक होगा। इसमें 36 अलग-अलग गेम खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए ​​​​​​49 वेन्यू और 18 जोन (लॉस एंजेलिस और ओक्लाहोमा सिटी में) डिसाइड किए गए हैं। ओपनिंग सेरेमनी 14 जुलाई और क्लोजिंग सेरेमनी 30 जुलाई को होगी।

​​​​ट्रायथलॉन और एथलेटिक्स से शुरुआत, स्विमिंग बाद में लॉस एंजेलिस में पहला गोल्ड मेडल इवेंट ट्रायथलॉन होगा, जैसा सिडनी 2000 में हुआ था। महिला ट्रायथलॉन में पहली बार LA28 की गोल्ड मेडलिस्ट तय होंगी। वेनिस बीच पर यह इवेंट होगा। वहीं एथलेटिक्स पहले सप्ताह में और स्विमिंग दूसरे सप्ताह में होगी। LA28 का आखिरी गोल्ड मेडल क्लोजिंग सेरेमनी से ठीक पहले स्विमिंग में दिया जाएगा।

कुल खिलाड़ियों में 50.5% महिलाएं होंगी ओलिंपिक इतिहास में पहली बार हर टीम स्पोर्ट में महिलाओं की टीमें पुरुषों के बराबर या उससे ज्यादा होंगी। कुल खिलाड़ियों में 50.5% महिलाएं होंगी। यह अब तक का सबसे बड़ा महिला प्रतिनिधित्व होगा।

ओलिंपिक में स्विमिंग आखिरी इवेंट होगा।

ओलिंपिक में स्विमिंग आखिरी इवेंट होगा।

पहला दिन पूरी तरह महिलाओं के नाम रहेगा ओलिंपिक के पहले दिन महिला ट्रायथलॉन, 100 मीटर और शॉटपुट (एथलेटिक्स), जूडो (48 किग्रा), फेंसिंग, कयाक सिंगल, रग्बी सेवन और 10 मीटर एयर राइफल जैसे इवेंट्स में गोल्ड मेडल तय होंगे।

15वें दिन सबसे ज्यादा फाइनल खेले जाएंगे ओलिंपिक 2028 के 15वें दिन सबसे ज्यादा फाइनल खेले जाएंगे। इस दिन 23 खेलों में 26 फाइनल्स होंगे।इसमें 15 टीम स्पोर्ट्स और 15 व्यक्तिगत खेलों के मेडल मुकाबले होंगे।

बेसबॉल और सॉफ्टबॉल फिर से ओलिंपिक में लौटेंग बेसबॉल और सॉफ्टबॉल टोक्यो 2020 के बड़ा फिर से ओलिंपिक में लौटेंगे। बेसबॉल ओपनिंग सेरेमनी से पहले शुरू होगा। सॉफ्टबॉल का फाइनल 15वें दिन में होगा।

नए खेलों का डेब्यू फ्लैग फुटबॉल और स्क्वॉश पहली बार ओलिंपिक में शामिल होंगे। फ्लैग फुटबॉल के फाइनल्स सातवें दिन (पुरुष) और आठवें दिन (महिला) को खेले जाएंगे। स्क्वॉश का फाइनल नौवें दिन (महिला) और 10वें दिन खेले जाएंगे।

स्क्वॉश पहली बार ओलिंपिक में शामिल होगा।

स्क्वॉश पहली बार ओलिंपिक में शामिल होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment