Laura Wolvaardt named ICC Player of the Month | लौरा वोल्वार्ट बनीं ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: साउथ अफ्रीका को विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया, वनडे रैंकिंग की नंबर-1 बैटर

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका विमेंस टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्हें यह अवॉर्ड अपनी शानदार कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मिला है। वोल्वार्ट विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 9 मैचों में 571 रन बनाए। औसत 71.37 और स्ट्राइक रेट 98.78 का रहा।

वोल्वार्ट की जबरदस्त बैटिंग और बेहतरीन कप्तानी के चलते अफ्रीकी टीम ने विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया था। इस मैच में भी लौरा ने 101 रन की पारी खेली थी। इस तरह उन्होंने सेमी फाइनल (इंग्‍लैंड के खिलाफ 169 रन) और फाइनल दोनों मैचों में शतक लगाया था।

11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया

लौरा ने बहुत छोटी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जब वह लगभग 5 साल की थीं, तब स्कूल में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने लग गईं। 11 साल की उम्र में उन्‍होंने स्‍कूल टीम में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

2017 में उन्होंने 7 डिस्टिंक्शन के साथ स्‍कूल टॉप किया। उन्हें बाद में मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला, लेकिन उन्होंने क्रिकेट करियर पर ध्यान देने के लिए उसे टाल दिया। बाद में उन्होंने B.Sc लाइफ साइंस की पढ़ाई पूरी की।

14 साल की उम्र में वेस्‍ट प्रोविंस अंडर19 टीम के लिए लौरा का चयन हुआ। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम का हिस्सा भी रहीं और 2013 क्रिकेट साउथ अफ्रीका अंडर-19 गर्ल्स वीक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं।

डेब्‍यू सीरीज के दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा

इसके बाद उन्हें 2016 में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। उन्होंने 7 फरवरी 2016 को अपना वनडे डेब्यू किया और सीरीज के दूसरे मैच में ही अपना पहला अर्धशतक लगाया।

इसके बाद अगस्त 2016 में उन्हें T20 में आयरलैंड के खिलाफ टीम में चुना गया। उन्होंने 1 अगस्त 2016 को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ T20I डेब्यू किया। अब तक वह 83 महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जिनमें उन्होंने कुल 2088 रन बनाए हैं।

2017 में प्‍लेयर ऑफ द ईयर रहीं

2017 में उन्हें ICC महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और 2018 में दक्षिण अफ्रीका की साल की बेस्‍ट महिला क्रिकेटर सम्‍मान मिला था।

विमेंस वनडे रैंकिंग नंबर-1 बैटर

वोल्वार्ट ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में 3 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। इसके चलते वो ICC विमेंस वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।

————————–

ये खबरें भी पढ़ें…

BBC के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी का इस्तीफा: CEO डेबोरा टर्नेस ने भी पद छोड़ा; अमेरिकी राष्ट्रपित ट्रम्प के खिलाफ प्रौपैगेंडा फैलाने का आरोप

BBC यानी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ द न्यूज (CEO) डेबोरा टर्नेस ने 9 नवंबर को अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। BBC पैनोरामा के प्रोग्राम पर आरोप लगा है कि उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण को एडिट कर दर्शकों को गुमराह किया गया। इन आरोपों के बाद डेवी और टर्नेस का इस्तीफा आया है। पढ़ें पूरी खबर… पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment