KVS recruitment increased by 795 posts; now has 15,762 vacancies, with salaries ranging from ₹78,000 to ₹2 lakh. | सरकारी नौकरी: केवीएस भर्ती में 795 पदों की संख्या बढ़ी; अब 15,762 वैकेंसी, सैलरी 78 हजार से लेकर 2 लाख तक

  • Hindi News
  • Career
  • KVS Recruitment Increased By 795 Posts; Now Has 15,762 Vacancies, With Salaries Ranging From ₹78,000 To ₹2 Lakh.

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय और नवोदय विद्यालय भर्ती के अंतर्गत पदों की संख्या 795 बढ़ा दी गई है। हालांकि ये पद केवीएस के लिए बढ़ाए गए है। एनवीएस की वैकेंसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवीएस में पहले 9126 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब इसमें नए पद जुड़ने के बाद यह संख्या 9921 हो गई है। इस भर्ती के लिए टियर – 1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को होगी।

नए नोटिफिकेशन के अनुसार केवीएस में पदों की संख्या :

पद का नाम पहले निकली वैकेंसी बढ़ने के बाद पदों की संख्या
प्रिंसिपल 134 161
वाइस प्रिंसिपल 58 69
असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप A 08 13
पीजीटी 1465 1606
टीजीटी 2794 3069
लाइब्रेरियन 147 166
पीआरटी (स्पेशल एजुकेशन, म्यूजिक, पीआरटी) 3365 3630

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

असिस्टेंट कमिश्रर :

न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री, बीएड

प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल :

मास्टर्स बीएड की डिग्री के साथ 9/12 साल काम का अनुभव

टीजीटी :

संबंधित विषय में बैचलर डिग्री, बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए

नॉन टीचिंग :

बैचलर डिग्री/12वीं पास/10वीं/डिप्लोमा

एज लिमिट :

  • पोस्ट वाइज अधिकतम 50 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

सैलरी :

78,800 – 2,09,200 रुपए प्रतिमाह

फीस :

असिस्टेंट कमिश्रर/प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल :

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 2800 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी/एई/फाइनेंस ऑफिसर/एओ/लाइब्रेरियन/एएसओ/जूनियर ट्रांसलेटर

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 2000 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

एसएसए/स्टेनोग्राफर/जेएसए/लैब अटेंडेंट/मल्टी टास्किंग स्टाफ

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1700 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

एग्जाम पैटर्न :

टेस्ट कंपोनेंट प्रश्नों की संख्या टोटल मार्क्स
पार्ट – 1 जनरल रीजनिंग 20 60
पार्ट – 2 न्यूमेरिक एबिलिटी 20 60
पार्ट – 3 बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी 20 60
पार्ट – 4 जनरल नॉलेज 20 60
पार्ट – 5 लैंग्वेज कंपिटेंसी टेस्ट (इंग्लिश) 10 30
पार्ट – 6 लैंग्वेज कंपिटेंसी टेस्ट (वन मॉडर्न इंग्लिश लैंग्वेज) 10 30
कुल प्रश्नों की संख्या 100 300

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in, www.cbse.gov.in पर जाएं।
  • अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

आवेदन की तारीख बढ़ने का नया नोटिफिकेशन लिंक

पदों की संख्या बढ़ने का नया नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

शॉर्ट ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

डिटेल ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

एनवीएस ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

केवीएस ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

UPSC ने ट्रेडमार्क्स और जीआई एग्जामिनर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी; 102 वैकेंसी, 13 दिसंबर से करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स (CGPDTM) में ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशंस (GI) एग्जामिनर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

असम में पुलिस कॉन्स्टेबल के 1,715 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB), असम ने पुलिस कॉन्स्टेबल (सिपाही) भर्ती 2025 का नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 16 दिसंबर 2025 से हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment