KVS, NVS release detailed recruitment notification; 14,967 vacancies, candidates up to 50 years of age can apply | सरकारी नौकरी: KVS, NVS में भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन जारी; 14,967 वैकेंसी, 50 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई

  • Hindi News
  • Career
  • KVS, NVS Release Detailed Recruitment Notification; 14,967 Vacancies, Candidates Up To 50 Years Of Age Can Apply

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीबीएसई ने केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में प्राइमरी टीचर की भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप ए) 08
असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक्स) 09
प्रिंसिपल (केवीएस) 134
प्रिंसिपल (एनवीएस) 93
वाइस प्रिंसिपल (केवीएस) 58
पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजीटी) 1465
पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज) 18
टीजीटी 2794
लाइब्रेरियन 147
टीजीटी (एनवीएस) 2978
टीजीटी 3rd लैंग्वेज 443
प्राइमरी टीचर पीआरटी 3365
नॉन टीचिंग (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट, स्टेनो) पोस्ट 1155
नॉन टीचिंग (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, एमटीएस) पोस्ट 787
कुल पदों की संख्या 14967

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

असिस्टेंट कमिश्रर :

न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री,बीएड

प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल :

मास्टर्स बीएड की डिग्री के साथ 9/12 साल काम का अनुभव

टीजीटी :

संबंधित विषय में बैचलर डिग्री, बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए।

नॉन टीचिंग :

बैचलर डिग्री/12वीं पास/10वीं/डिप्लोमा

एज लिमिट :

  • पोस्ट वाइज अधिकतम 50 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

सैलरी :

78,800 – 2,09,200 रुपए प्रतिमाह

फीस :

असिस्टेंट कमिश्रर/प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल :

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 2800 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी/एई/फाइनेंस ऑफिसर/एओ/लाइब्रेरियन/एएसओ/जूनियर ट्रांसलेटर

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 2000 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

एसएसए/स्टेनोग्राफर/जेएसए/लैब अटेंडेंट/मल्टी टास्किंग स्टाफ

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1700 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

एग्जाम पैटर्न :

टेस्ट कंपोनेंट प्रश्नों की संख्या टोटल मार्क्स
पार्ट – 1 जनरल रीजनिंग 20 60
पार्ट – 2 न्यूमेरिक एबिलिटी 20 60
पार्ट – 3 बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी 20 60
पार्ट – 4 जनरल नॉलेज 20 60
पार्ट – 5 लैंग्वेज कंपिटेंसी टेस्ट (इंग्लिश) 10 30
पार्ट – 6 लैंग्वेज कंपिटेंसी टेस्ट (वन मॉडर्न इंग्लिश लैंग्वेज) 10 30
कुल प्रश्नों की संख्या 100 300

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in, www.cbse.gov.in पर जाएं।
  • अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

शॉर्ट ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

डिटेल ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

एनवीएस ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

केवीएस ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें…

बैंक ऑफ बड़ौदा में 2700 पदों पर निकली भर्ती; रिजर्व कैटेगरी को उम्र, फीस में छूट, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 309 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 85 हजार से ज्यादा, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से असिस्टेंट मैनेजर सहित 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment