Kolkata Manoj Kothari Death Update | 1990 World Billiards Champion Heart Attack | बिलियर्ड्स के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मनोज कोठारी का निधन: हार्ट अटैक आया, 10 दिन पहले लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था

  • Hindi News
  • Sports
  • Kolkata Manoj Kothari Death Update | 1990 World Billiards Champion Heart Attack

कोलकाता31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिलियर्ड्स के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मनोज कोठारी का सोमवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली स्थित एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई को दी।

वे 67 साल के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और पुत्र सौरव कोठारी हैं। कोलकाता के कोठारी का 10 दिन पहले चेन्नई से 600 किलोमीटर दूर तिरुनेलवेली के कावेरी अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था।

तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने मनोज कोठारी को मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड दिया था।

तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने मनोज कोठारी को मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड दिया था।

परिवार के एक सदस्य ने बताया-

QuoteImage

सर्जरी सफल रही और तीसरे दिन वे बैठकर बात कर रहे थे। कुछ दिन पहले उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया था और आज सुबह 7:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

QuoteImage

1990 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी कोठारी ने 1990 में वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उनके बेटे सौरव भी पूर्व वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन हैं, जिन्होंने 2025 में यह खिताब जीता था। सौरव को उनके पिता ने ही ट्रेन किया है।

———————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

काशी में कश्मीर टीम की प्लेयर्स हिजाब पहनकर खेलेंगी:बोलीं- ये हमारी आजादी की पहचान, हम अपना बेस्ट देंगे

‘हिजाब हमारी आजादी है। इसे पहनकर खेलने से हम और अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। ये हमारा फ्रीडम है न कि बंदिश।’ ये बातें सीनियर नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर की टीम से खेलने वाली सदफ मंजूर ने कही। जम्मू-कश्मीर से वाराणसी पहुंची महिला टीम में 14 खिलाड़ी हैं। इनमें 6 लड़कियां हिजाब लगाकर कोर्ट में उतरेंगी। इनमें से कई 6 से साल से तो कई 2 साल से वॉलीबाल खेल रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment