karnataka headmaster takes children on their first flight haryana constable recruitment Job and Education Bulletin 1 January | नागेश कपूर वाइस चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ बने: हेडमास्‍टर ने अपने खर्च पर बच्‍चों को हवाई यात्रा कराई, वीडियो वायरल; हरियाणा कांस्‍टेबल की 5500 भर्ती

  • Hindi News
  • Career
  • Karnataka Headmaster Takes Children On Their First Flight Haryana Constable Recruitment Job And Education Bulletin 1 January

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज टॉप स्टोरी में कर्नाटक में सरकारी स्कूल के बच्चों को प्लेन से सफर कराने वाले टीचर समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में हरियाणा में कॉन्स्टेबल की 5500 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में भारतीय वायुसेना के नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ समेत 4 खबरें।

टॉप स्टोरी

1. स्कूल के हेडमास्टर ने 24 बच्चों को कराई प्लेन यात्रा

कर्नाटक के कोप्पल जिले के एक सरकारी स्कूल के 24 स्टूडेंट्स ने पहली बार प्लेन की यात्रा की। इसके पीछे थे उनके स्कूल हेडमास्टर जिन्होंने ये पूरी ट्रिप फंड की।

स्कूल के हेडमास्टर ने इस ट्रिप पर 5 लाख रुपए अपने पास से खर्च किए हैं। बच्चे फ्लाइट से दो दिन के लिए बेंगलुरु गए थे। इन्हें एक मेरिट लिस्ट के जरिए सिलेक्ट किया गया था। इस ग्रुप में केवल स्टूडेंट्स नहीं बल्कि स्कूल के कुछ टीचर्स, मिड डे मील वर्कर्स और स्कूल का दूसरा स्टाफ भी फ्लाइट में बैठा।

इनमें भी ऐसे कई लोग थे जो पहली बार प्लेन में बैठे थे। इसके वीडियोज शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रिंसिपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

स्कूल से कुल 40 लोग इस यात्रा में शामिल हुए थे।

स्कूल से कुल 40 लोग इस यात्रा में शामिल हुए थे।

2. मुरैना में 150 छात्रों ने खुद को कैद किया

मध्य प्रदेश के मुरैना के नवोदय विद्यालय जौरा के 150 छात्रों ने खुद को 5 घंटे तक हॉस्टल के अंदर कैद कर लिया। पीटी टीचर की प्रताड़ना के चलते बुधवार सुबह 7 बजे छात्रों ने ये कदम उठाया। खबर मिलते ही पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 5 घंटे बाद छात्रों को बाहर निकाला गया।

छात्रों का आरोप है कि पीटी टीचर आशुतोष तिवारी बात-बात पर बच्चों को थप्पड़ मारते थे और बिल्कुल एक तानाशाह की तरह बच्चों के साथ व्यवहार करते थे। छात्रों को अश्वासन दिया गया है कि पीटी टीचर को तुरंत छुट्टी पर भेजा जाएगा और जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी।

3. महिला कॉन्स्टेबल ने जान पर खेलकर बचाई जान

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक महिला कॉन्स्टेबल नहर में सुसाइड करने आई महिला को बचाती नजर आ रही है। SHO बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि उन्हें नहर पर सुसाइड के प्रयास की सूचना मिली थी।

मौके पर पहुंची महिला कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने पहले महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब महिला नहर में कूदी तो गंगा डामोर भी उसे बचाने कूद गईं। लंबी जद्दोजहद के बाद महिला को खींचकर किनारे तक लाया गया। कॉन्स्टेबल दीपक लबाना ने हाथ पकड़कर दोनों को बाहर खींचा।

करेंट अफेयर्स

1. वायुसेना को मिले नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ

  • एयर मार्शल नागेश कपूर ने भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का पद संभाल लिया है।
  • कपूर को इस साल ऑपरेशन सिंदूर में नेतृत्व के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल मिला था।
  • दिसंबर 1986 में वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशंड हुए नागेश कपूर को फाइटर और ट्रेनर विमानों पर उड़ान भरने का अच्छा अनुभव है।
नागेश कपूर नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।

नागेश कपूर नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।

2. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू

  • देश में खेल प्रशासन से जुड़ा नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट आंशिक तौर पर लागू हो गया है।
  • इसके तहत नेशनल स्पोर्ट्स बोर्ड (NSB) और नेशनल स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल (NST) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
  • यह कानून पिछले साल 18 अगस्त को अधिसूचित किया गया था।

3. प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ

  • DRDO ने ओडिशा तट के पास प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • इस दौरान एक ही लॉन्चर से बैक टु बैक दो प्रलय मिसाइलें लॉन्च की गईं।
  • 7500 kmph की रफ्तार वाली ये मिसाइल 1000 किलो बारूद ले जा सकती है।
प्रलय शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है और इसे स्वदेशी रूप से DRDO ने बनाया है।

प्रलय शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है और इसे स्वदेशी रूप से DRDO ने बनाया है।

4. ओडिशा में सड़क परियोजना को मंजूरी

  • केंद्र सरकार ने ओडिशा में सड़क परियोजना के लिए 1526 करोड़ की मंजूरी दी।
  • इसके तहत ओडिशा में NH-326 को अपग्रेड किया जाएगा।
  • इसके अलावा NH-326 को NH-26, NH-59, NH-16 और रायपुर-विशाखापट्नम कॉरिडोर से बेहतर ढंग से जोड़ा जाएगा।

टॉप जॉब्स

1. हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 11 जनवरी 2026 से ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे अब तक की सबसे बड़ी भर्ती माना जा रहा है।

इस भर्ती के तहत 4500 मेल कॉन्स्टेबल और 600 महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी। इनके साथ ही जीआरपी के लिए 400 मेल कॉन्स्टेबल के पद रिजर्व रखे गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

2. MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 949 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 31 दिसंबर 2025 को असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी 2026 से शुरू किए जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mponIine.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

3. DRDO में 764 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से CEPTAM 11 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2026 थी जिसे 11 जनवरी तक के लिए एक्सटेंड किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment