रिवॉल्वर में कारतूस लोड करती मनीषा मौण।
हरियाणा में कैथल निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अर्जुन अवॉर्डी मनीषा मौण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें वह एक शादी समारोह में हाथ में रिवॉल्वर लेकर उसमें कारतूस लोड करती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में जोरा रंधावा का पंजाबी गाना लगाया गया है।
.
जिसके बोल हैं-
जित्थे तेरी अड़ी आ, इंच भी न हटू जट्टी नाल तेरे खड़ी ए… तुरं सरेआम ना मैं तुरं बच-बच के, लानत वे जट्टा जे कोई मुरे तेरे तकजे, उड़ गई आ गल…

वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता दिखा तो बॉक्सर ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “शौकिया तौर पर वीडियो बनाई थी। किसी को आपत्ति है तो डिलीट कर दूंगी।” बाद में दोबारा मैसेज भेजकर कहा- “ये तो दिवाली पर पटाखे बजाने वाली नकली पिस्तौल थी।”
असल में हरियाणा में सोशल मीडिया पर हथियारों को प्रमोट करने वालों पर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने इसको लेकर सख्त हिदायत दे रखी है।
यही नहीं, हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करने वाले हरियाणवी गानों पर भी बैन लगाया गया है। करीब 30 गाने बैन किए गए हैं, जिनमें से आधे तो अकेले सिंगर मासूम शर्मा के हैं।

मनीषा अक्सर पति के साथ रील्स भी बनाती हैं
बॉक्सर ने फोटो पर लिखा डायलॉग वीडियो किसी मैरिज पैलेस का बताया जा रहा है। जिसमें मनीषा एक छोटी पिस्टल में गोलियां लोड करते दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो एक शादी समारोह के दौरान बनाया गया है। जिसमें वह एक ओर खड़ी होकर गोलियां लोड कर रही हैं।
बैकग्राउंड में लगाए पंजाबी गाने का मतलब है- यदि तू मुसीबत में आ जाए, जट्टी एक इंच भी नहीं हटेगी और तेरा साथ खड़ी है। यह भी लिखा है- व्हेन ही आस्क..नाल ते खड़ेंगी ना..एंड देन आई प्ले दिस सांग…। यानी जब उसने पूछा- साथ तो खड़ेगी न, तब मैंने ये गाना प्ले किया।
सोशल मीडिया पर 18 हजार फॉलोअर्स मनीषा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अक्सर पति के साथ रील्स भी बनाती हैं। उनके सोशल मीडिया पर 18 हार से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनकी ज्यादातर रील्स पंजाबी सॉन्ग के ऊपर हैं।

हाईवे पर खड़ी होकर रील बनाती बॉक्सर मनीषा।
मनीषा बोलीं- पिता ने सुरक्षा के लिए ली रिवॉल्वर वायरल वीडियो के बारे में पक्ष लेने के लिए दैनिक भास्कर एप ने जब बॉक्सर से संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया- यह रिवॉल्वर पिता जी का है और वे फौज में रहे हैं। पिता ने सिक्योरिटी के लिए यह ले रखा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के सवाल पर मनीषा ने कहा कि उन्होंने केवल शौकिया तौर पर यह वीडियो बनाई थी, अगर इस प्रकार के वीडियो पर आपत्ति हैं, तो वे इसे डिलीट कर देंगी।
बाद में कहा- यह तो दीवाली का खिलौना है कुछ देर बाद मनीषा ने खुद मैसेज कर जवाब दिया कि यह असली रिवॉल्वर नहीं है। ये तो खिलौना पिस्तौल है, जो दीवाली पर बच्चे पटाखे बजाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

मेडल के साथ बॉक्सर मनीषा मौण
एसपी ने कहा- असलहा के वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं डाल सकते इस मामले को लेकर कैथल एसपी उपासना ने कहा कि असलहा के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर नहीं डाल सकते हैं। ऐसा करने की मनाही है। किसी को भी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो या फोटो डालने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने पर कार्रवाई हो सकती है।
2011 में खेलना शुरू किया मनीषा मौण ने साल 2011 में अंबाला रोड स्थित आरकेएसडी बॉक्सिंग खेल सेंटर में खेलना शुरू किया था। डिफेंस कॉलोनी निवासी मनीषा के पिता कृष्ण कुमार डेढ़ एकड़ जमीन के मालिक हैं और खेती-बाड़ी करते हैं। घर में मां ऊषा देवी, भाई विकास और बड़ी बहन निशा हैं। एक समय था जब परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं थी।मनीषा ने खेल के दम पर न सिर्फ देश का नाम रोशन किया बल्कि परिवार का भी सहारा बनीं।

॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढ़ें…
हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर को खेलने से रोका:स्टेट चैंपियनशिप में खेलने पहुंचीं तो आयोजक बोले- आप क्वालिफाई नहीं

हरियाणा के हांसी में रेसलिंग हरियाणा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर निर्मल बूरा को खेलने से रोक दिया गया। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। पूरी खबर पढ़ें…