John Cena WWE Retirement Update; Wrestling Career | SNME 2025 | जॉन सीना ने WWE से संन्यास लिया: आखिरी मैच में गुंथर से हारे, 20 साल बाद टैप आउट हुए; फिल्मी करियर जारी रहेगा

वॉशिंगटन डीसी49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी रेसलर जॉन सीना ने संन्यास ले लिया है। करीब दो दशक तक रेसलिंग रिंग में राज करने वाले जॉन को आखिरी मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा।

48 साल के जॉन सीना ने पिछले साल ‘मनी इन द बैंक’ इवेंट में कह दिया था कि वे 2025 के अंत तक वे रेसलिंग रिंग को अलविदा कह देंगे। जनवरी से उनका रिटायरमेंट टूर शुरू हुआ।

शनिवार नाइट्स मेन इवेंट में गंथर के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत में सीना पूरी लय में नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ा, उनकी ताकत जवाब देने लगी।

रिंग जनरल ने उन्हें टैप आउट करने पर मजबूर किया। 20 साल में पहली बार जॉन सीना किसी मैच में टैप आउट हुए हैं। जॉन सीना ने सबसे ज्यादा 17 बार WWE चैंपियनशिप जीतीं।

ट्रिपल एच, अंडरटेकर जैसे दिग्गजों ने बधाई दी आखिरी मैच हारने के बाद जॉन सीना ने फैंस को सैल्यूट करके रिंग को अलविदा कहा। मैच के बाद ट्रिपल एच, स्टैफनी मैक्मोहन, सीएम पंक, कोडी रोड्स, द अंडरटेकर जैसे दिग्गज रेसलर ने जॉन सीना को उनके शानदार करियर पर बधाई दी।

जॉन सीना फैंस को सैल्यूट करके रिंग को अलविदा कहा।

जॉन सीना फैंस को सैल्यूट करके रिंग को अलविदा कहा।

सबसे ज्यादा 17 बार WWE चैंपियनशिप जीती जॉन सीना ने सबसे ज्यादा 17 बार WWE चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने 1999 में प्रो-रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अल्टीमेट प्रो रेसलिंग के लिए हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। सीना ने TV पर अपनी शुरुआत 27 जून 2002 को कर्ट एंगेल की एक खुली चुनौती का जवाब देते हुए किया।

हॉलीवुड फिल्में की, सफल भी हुए जॉन सीना ने रेसलिंग के साथ-साथ एक्टिंग भी की। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उन्हें फैंस ने खूब पसंद किया। संन्यास के बाद एक बार फिर उनकी फिल्मों पर चर्चा तेज हो गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment