Job and Education Bulletin four thousand students set fire to vit university protesting poor quality food and water | MP की यूनिवर्सिटी में खराब खाने से हो रहा पीलिया: स्‍टूडेंट्स ने कार, बसों में आग लगाई; PNB में 750 वैकेंसी समेत 4 नौकरियां

  • Hindi News
  • Career
  • Job And Education Bulletin Four Thousand Students Set Fire To Vit University Protesting Poor Quality Food And Water

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज टॉप स्टोरी में मध्यप्रदेश की VIT यूनिवर्सिटी में खाने की खराब क्वालिटी के खिलाफ प्रदर्शन समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में पंजाब नेशनल बैंक में 750 पदों पर भर्ती समेत 4 अन्य खबरें। करेंट अफेयर्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 9 नई भाषाओं में संविधान को जारी करने समेत 4 खबरें।

टॉप स्टोरी

1. MP की VIT यूनिवर्सिटी में स्‍टूडेंट्स का उग्र प्रदर्शन

मध्‍य प्रदेश की VIT यूनिवर्सिटी में कई दिनों से जारी स्‍टूडेंट्स का प्रदर्शन मंगलवार को उग्र हो गया। यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग में कुछ छात्रों ने बुधवार सुबह आग लगा दी। हालात बिगड़ते देख कैंपस में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

बुधवार सुबह कैंपस में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

बुधवार सुबह कैंपस में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

छात्रों ने कल रात भी कॉलेज परिसर में बस और कारों में आग लगा दी थी। इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने 30 नवंबर तक के लिए छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

खराब खाने से छात्रों की मौत का आरोप

छात्रों ने बताया- यूनिवर्सिटी में भोजन और पानी की खराब क्वालिटी के कारण हमारे कई साथियों को पीलिया हो गया है। 100 छात्र अस्पतालों में भर्ती हैं। कुछ की मौत भी हुई है। हमने जब विरोध में आवाज उठाई तो गार्ड ने हमारे साथ मारपीट की। इसका वीडियो भी है।

छात्रों ने कैंपस में खड़ी कार को भी पलट दिया।

छात्रों ने कैंपस में खड़ी कार को भी पलट दिया।

पूरे मामले की जांच के लिए विवि विनियामक आयोग ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। आयोग ने तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए हैं।

2. 12वीं की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला टीचर सस्पेंड

एमपी में 12वीं की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। डिंडौरी के सांदीपनी स्कूल की छात्राओं ने शिकायत की थी कि टीचर उन्हें गंदे मैसेज भेजते थे और नंबर कम करने की धमकी देते हैं।

छात्राओं ने SP वाहिनी सिंह को सबूत के तौर पर व्हाट्सऐप चैट दिखाए और शिकायत दर्ज की।

छात्राओं ने SP वाहिनी सिंह को सबूत के तौर पर व्हाट्सऐप चैट दिखाए और शिकायत दर्ज की।

पुलिस ने टीचर प्रशांत के खिलाफ POCSO एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

POCSO एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज

सिटी कोतवाली पुलिस ने टीचर प्रशांत साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 79 और POCSO एक्ट की धारा 11, 12 के तहत एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

3. बिहार DElEd भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी

बिहार DElEd यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का रिजल्ट घोषित हो गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.deledbihar.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

इस प्रवेश परीक्षा में कुल 3,23,313 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 2,55,468 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। इस प्रकार कुल पास होने का प्रतिशत 79.01% रहा।

रिजल्ट को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर लगभग 1 बजे डिक्लेयर किया। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना लॉगइन क्रेडेंशियल्स जैसे- एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बिहार DElEd रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक

करेंट अफेयर्स

1. संविधान 9 नई भाषाओं में जारी हुआ

आयोजन की थीम हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान रखी गई।

आयोजन की थीम हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान रखी गई।

  • 26 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 नई भाषाओं में संविधान जारी किया।
  • 150वें संविधान दिवस के मौके पर संविधान मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओडिया और असमिया भाषा में जारी किया गया।
  • कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला समेत दोनों सदनों के सांसद शामिल रहे।

2. बास्केटबॉल पोल गिरने से नेशनल प्लेयर की मौत

  • 26 नवंबर को हरियाणा के नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक की मौत हो गई।
  • रोहतक में प्रैक्टिस के दौरान सीने पर बास्केटबॉल पोल गिरने से उनकी मौत हुई।
  • 16 साल के हार्दिक 10वीं के स्टूडेंट थे।
  • हार्दिक ने यूथ नेशनल और सब जूनियर बास्केटबॉल कॉम्पीटीशन में ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल्स जीते थे।
  • हाल ही में बहादुरगढ़ में जर्जर बास्केटबॉल पोल गिरने से 15 साल के अमन की भी मौत हुई थी।

3. रोहित शर्मा T20 विश्व कप 2026 के एंबेसडर बने

  • 25 नवंबर को पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर चुना गया।
  • ये ऐलान ICC चेयरमैन जय शाह ने किया।
  • 2024 में रोहित की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीता था।
  • रोहित T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
  • T20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मे की जानी है।

टॉप जॉब्स

1. PNB में 750 भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

पंजाब नेशनल बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 750 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। 30 साल तक के ग्रेजुएट्स 1 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को 48,480 – 85,920 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स pnb.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 64 पदों पर भर्ती

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 64 पदों पर भर्ती निकली है। 40 साल तक के ग्रेजुएट्स 17 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को 30,000- 1,20,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स hindustancopper.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

3. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 100 पदों पर भर्ती​​​​​​​

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) की ओर से जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है।​​​​​​​ 18 से 40 साल तक के ग्रेजुएट्स 16 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​

चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्‍स लेवल 10 से 12 के अनुसार प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।​​​​​​​ कैंडिडेट्स environment.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।​​​​​​​

4. छत्तीसगढ़ पीसीएस एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की ओर से छत्तीसगढ़ पीसीएस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।​​​​​​​ 21 से 28 साल तक के ग्रेजुएट्स 30 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स environment.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

—————-

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment