Jhajjar’s Sumit Nagal to Play ATP Challenger 125 Tournament in Bengaluru | झज्जर के टेनिस खिलाड़ी सुमित का मैच आज: बैंगलुरू में एटीपी चैलेंजर 125 टूर्नामेंट शुरू, भारत के 6 प्लेयर शामिल – Jhajjar News

भारत के नबर वन टेनिस प्लेयर सुमित नागल।

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव जैतपुर के रहने वाले टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल आज बैंगलुरू में होने वाले एटीपी चैलेंजर 125 टूर्नामेंट में खेलेंगे। पहले ही दिन सुमित नागल अपने ही देश के खिलाड़ी एसडी प्रज्ज्वल के खिलाफ खेलेंगे। सुमित नागल इससे पूर्व डेविस कप

.

आज से बैंगलुरू में आयोजित हो रहे टेनिस इवेंट एटीपी चैलेंजर 125 टूर्नामेंट में भारत के 6 खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें हरियाणा के झज्जर जिले के गांव जैतपुर के रहने वाले सुमित नागल भी मैदान में उतरेंगे। सुमित नागल को चंडीगढ़ की राउंड ग्लास अकादमी ने शामिल किया है।

चंडीगढ़ की राउंड ग्लास अकादमी में शामिल

सुमित नागल ने कहा कि राउंड ग्लास के साथ यह जुड़ाव भारतीय टेनिस के विकास की साझा सोच पर आधारित है। वहीं राउंड ग्लास टेनिस अकादमी के प्रमुख आदित्य सचदेवा ने कहा कि नागल का अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा।

सुमित नागल मैच के दौरान शॉट खेलते हुए।

सुमित नागल मैच के दौरान शॉट खेलते हुए।

विश्व में 68वीं रैंक हासिल कर चुके

विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 68वीं रैंक हासिल कर चुके नागल भारतीय टेनिस के उभरते हुए सबसे सफल चेहरों में शामिल हैं। पिछले साल 2025 में सुमित नागल ने डेविस कप अपने नाम किया था। उन्होंने 2015 में विंबलडन बॉयज डबल्स खिताब जीतकर जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले छठे भारतीय बनने का गौरव हासिल किया था।

टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया

नागल ने 2020 यूएस ओपन में पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर ग्रैंड स्लैम में मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने, जो इससे पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने किया था। इसके बाद उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक खेलों के मुख्य ड्रॉ में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।

हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में अलेक्जेंडर के खिलाफ जीत दर्ज कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता का एक बार फिर प्रमाण दिया। वर्ष 2024 में नागल ने बीएनपी पारिबा ओपन, इंडियन वेल्स में मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में पदार्पण किया और 2019 के बाद इस स्तर के टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले भारतीय बने।

Source link

Leave a Comment