- Hindi News
- Sports
- ISL To Begin From February 14: Sports Minister Mansukh Mandaviya Announces After 9 Month Delay
स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन सुपर लीग (ISL) कमर्शियल राइट्स नहीं बिक पाने के कारण रुका हुआ था।
भारत का फुटबॉल फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL) अब 14 फरवरी से खेला जाएगा। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुखलाल मांडविया ने मंगलवार शाम इस बात की घोषणा की।
मांडविया ने कहा, ‘कोर्ट केस के कारण टूर्नामेंट शुरू नहीं हो पा रहा था, लेकिन आज सरकार और AIFF ने टूर्नामेंट की 14 टीमों के साथ मिलकर फैसला किया कि लीग फिर से शुरू की जाएगी।’
9 महीने बाद शुरू हो पाएगा ISL पिछले साल दिसंबर में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और रिलायंस फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) के बीच ISL का मास्टर राइट्स एग्रीमेंट खत्म हो गया था। जिस कारण टूर्नामेंट शुरू नहीं हो पाया।
AIFF और FSDL में एग्रीमेंट बढ़ाने की चर्चा हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। जिस कारण FSDL ने टूर्नामेंट शुरू ही नहीं होने दिया। AIFF ने कमर्शियल राइट्स बेचने के लिए टेंडर जारी किया, लेकिन किसी भी पार्टी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया। कंपनियों का कहना था कि AIFF ने राइट्स खरीदने के लिए जरूरत से ज्यादा बेस प्राइस रख दिया।

खेल मंत्री ने कहा कि खेल के विकास के लिए खिलाड़ियों का लगातार खेलते रहना जरूरी है।
टीमों ने प्रैक्टिस भी बंद कर दी AIFF और FSDL के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति को देखते हुए ISL की टीमों ने प्रैक्टिस प्रोग्राम बंद कर दिए। टूर्नामेंट के भविष्य पर संकट को देखते हुए स्पॉन्सर ने भी अपने हाथ खींचने शुरू कर दिए।
नई दिल्ली में मीटिंग के बाद मांडविया ने कहा, ‘जब तक खिलाड़ियों को लगातार खेलने का मौका नहीं मिलेगा, तब तक देश खेलों में आगे नहीं बढ़ पाएगा।’

नई दिल्ली में मीटिंग के दौरान खेल मंत्री मनसुखलाल मांडविया।
91 मैच खेले जाएंगे AIFF प्रेसिडेंट कल्याण चौबे ने कहा, टूर्नामेंट में 14 टीमों के बीच 91 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 होम और अवे मैच खेलेगी। ISL के साथ ही I-लीग भी चलेगी। जिसमें 11 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे।
I-लीग के डिविजन-1 और डिविजन-2 में 5 जोन की 40 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान इंडियन विमेंस लीग भी 2 डिविजन को मिलाकर खेली जाएगी। ISL के लिए AIFF 10.30 करोड़ रुपए (40%) का फंड लगाएगा, जबकि बाकी पैसा खेल मंत्रालय के एनुअल कैलेंडर फॉर ट्रैनिंग एंड कॉम्पिटिशन (ACTC) से लगाया जाएगा। वहीं 3.20 करोड़ रुपए I-लीग और IWL के लिए रहेंगे, जो AIFF ही देगा।