India vs South Africa 3rd T20 Match Today at Dharamshala HPCA Stadium, Weather Update | धर्मशाला में INDvsSA तीसरा टी-20 मुकाबला: ऑस्ट्रेलिया से आए टीम इंडिया के फैंस; नेटवर्क इश्यू के चलते एंट्री में दिक्कत आई – Dharamshala News

धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया से मैच देखने पहुंचे टीम इंडिया के फैंस।

हिमाचल के धर्मशाला में HPCA (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला गया। इसे देखने के लिए दोनों टीमों के फैंस बड़ी संख्या में पहुंचे। धर्मशाला घूमने आए ऑस्ट्रेलिया के टूरिस्ट ने भी भारत

.

दोपहर बाद से ही स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुटने लगी थी। देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे फैंस टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए झंडे, जर्सी और पोस्टर के साथ नजर आए। भीड़ का आलम यह था कि मैक्लोडगंज से धर्मशाला स्टेडियम आने वाली मुख्य सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई।

शाम को स्टेडियम में एंट्री के दौरान नेटवर्क की दिक्कत के चलते लोगों को स्टेडियम के बाहर की काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें एंट्री दे दी गई।

मैच से पहले मौसम को लेकर चिंता जरूर बनी थी, मगर मौसम साफ रहा। स्टेडियम प्रबंधन ने एहतियातन कवर और सुपर सोपर (स्पंज रोलर) की तैयारी भी कर रखी थी।

मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी स्टेडियम परिसर और आसपास के इलाकों में की गई थी। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने स्टेडियम के भीतर निरीक्षण किया। सुरक्षा एजेंसियों ने हर स्टैंड, पवेलियन और गैलरी तक पहुंचकर गहन जांच की।

मैच देखने पहुंचे फैंस के 7 PHOTOS…

मैच को लेकर फैंस में दिखा भारी उत्साह।

मैच को लेकर फैंस में दिखा भारी उत्साह।

धर्मशाला में मैच देखने पहुंचा युवक फेस पर तिरंगा बनवाता हुआ।

धर्मशाला में मैच देखने पहुंचा युवक फेस पर तिरंगा बनवाता हुआ।

मैच को लेकर बच्चों में भरी उत्साह।

मैच को लेकर बच्चों में भरी उत्साह।

मैच देखने के लिए पोस्टर लेकर पहुंचे फैंस।

मैच देखने के लिए पोस्टर लेकर पहुंचे फैंस।

स्टेडियम के गेट के बाहर एंट्री का इंतजार करते फैंस।

स्टेडियम के गेट के बाहर एंट्री का इंतजार करते फैंस।

दोनों हाथ में तिरंगा लेकर मैच देखने पहुंचा फैन।

दोनों हाथ में तिरंगा लेकर मैच देखने पहुंचा फैन।

टीम इंडिया की जर्सी पहनकर पहुंचे फैंस।

टीम इंडिया की जर्सी पहनकर पहुंचे फैंस।

नेटवर्क की दिक्कत के चलते लोगों को स्टेडियम में एंट्री के लिए करना पड़ा इंतजार।

नेटवर्क की दिक्कत के चलते लोगों को स्टेडियम में एंट्री के लिए करना पड़ा इंतजार।

मैक्लोडगंज से धर्मशाला स्टेडियम आने वाली मुख्य सड़क पर वाहनों की कतार लगी हुई।

मैक्लोडगंज से धर्मशाला स्टेडियम आने वाली मुख्य सड़क पर वाहनों की कतार लगी हुई।

11 में से 6 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीती एक्सपर्ट्स ने बताया कि धर्मशाला का स्टेडियम ऊंचाई पर होने के कारण गेंद को स्विंग और उछाल मिलता है, जिससे शुरुआती ओवरों में फास्ट बॉलर प्रभावी रहते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन है। 11 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में से 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मैच जीता है।

मैच से पहले तिलक वर्मा ने कहा था…

  • भारत हर चुनौती के लिए तैयार: शनिवार को भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा- टीम एक रणनीति तक सीमित नहीं है। टॉस और हालात से परे भारत हर चुनौती के लिए तैयार है। फिटनेस, मानसिक मजबूती और फ्लेक्सिबल बैटिंग ऑर्डर टीम की ताकत है।
  • ड्यू का बैटिंग पर असर नहीं होगा: तिलक ने कहा- अलग-अलग ऑर्डर में खेलने की तैयारी और ऑलराउंडर्स की भूमिका इस मुकाबले में अहम होगी। मौसम ठंडा है, इससे बॉल थोड़ी स्विंग हो रही है। शाम 7 बजे ही ‘ड्यू’ पड़ना शुरू हो रही है। ऐसे में पहले और बाद में बैटिंग का ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
धर्मशाला में मीडिया से बात करते भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा।

धर्मशाला में मीडिया से बात करते भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा।

॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

धर्मशाला टी-20 में हवा-ड्यू बन सकती है गेमचेंजर, तिलक बोले- मौसम ठंडा, बॉल स्विंग हो रही; अफ्रीकी कोच ने कहा- हमारे खिलाड़ी यहां खेल चुके

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज (14 दिसंबर) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। यहां का मौसम ठंडा है। ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें हाई एल्टिट्यूड, ‘ड्यू’ और विंड पर टिकी है। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Comment