India Vs Pakistan; Asia Cup Rising Stars 2025 Schedule Venue Details | ACC | ACC राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 14 नवंबर से शुरू: भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, 16 नवंबर को होगा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अफगानिस्तान मौजूदा चैंपियन है। 2024 फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। - Dainik Bhaskar

अफगानिस्तान मौजूदा चैंपियन है। 2024 फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। टूर्नामेंट का महामुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा।

ACC ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया। इसमें आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप-बी में भारत, ओमान, पाकिस्तान और UAE हैं।

टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा यह टूर्नामेंट जिसे पहले ACC इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से जाना जाता था, टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की ‘A’ टीमें हिस्सा लेंगी। तीन एसोसिएट टीमें, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान और UAE अपनी मेन टीमें मैदान में उतारेंगी।

14 नवंबर से 19 नवंबर तक हर दिन दो मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद 21 नवंबर को सेमीफाइनल और 23 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। सभी मुकाबले कतर के दोहा शहर में खेले जाएंगे।

एशिया कप के बाद पहली बार होगा भारत-पाक का सामना भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2025 के बाद पहली बार सामना होगा। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच काफी विवाद देखने को मिले था। टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया था। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था। भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था।

पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो खिताब जीते इमर्जिंग टीम्स टूर्नामेंट 2013 में शुरू हुआ था और अब तक इसके छह एडिशन हो चुके हैं। टूर्नामेंट का यह सातवां सीजन होगा। यह पहले अंडर-23 टूर्नामेंट के तौर पर शुरू हुआ था, बाद में इसे ‘ए’ टीमों के बीच होने वाले कॉम्पिटिशन में बदल दिया गया।

पाकिस्तान और श्रीलंका टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों ने दो-दो खिताब जीते हैं। जबकि भारत और अफगानिस्तान ने एक-एक बार जीता है। मौजूदा चैंपियन अफगानिस्तान है। अफगानिस्तान ने पिछला एडिशन 2024 में ओमान में जीता था, फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment