India T20 Team Dhurandhar Movie Update; Suryakumar Yadav | Shubman Gill – Lucknow | लखनऊ में सूर्या, शुभमन, गंभीर ने देखी ‘धुरंधर’: रात में फीनिक्स पलासियो मॉल पहुंची टीम इंडिया, आज शाम इकाना में प्रैक्टिस करेंगे – Lucknow News

लखनऊ में इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर देखी। कप्तान सूर्यकुमार यादव, गिल और अभिषेक शर्मा सबसे पहले फीनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे। इसके बाद कोच गौतम गंभीर समेत अन्य खिलाड़ी और स्टाफ के लोग पहुंचे। सभी ने रात 10:30 बजे

.

कल बुधवार को टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका से चौथा टी-20 मैच है। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। सोमवार शाम को इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें धर्मशाला से लखनऊ पहुंचीं। अमौसी एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या हाथ हिलाते हुए निकले और फैंस का अभिवादन किया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ब्लैक चश्मे में पहुंचे। कहा- लखनऊ आकर अच्छा लग रहा।

शुभमन गिल चिल मूड में नजर आए। संजू सैमसन और तिलक वर्मा बात करते हुए नजर आए। दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हयात होटल में ठहराया गया। होटल में खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई। डॉग और बम स्क्वायड ने चेकिंग की।

4 तस्वीरें देखिए…

कैप्टन सूर्य कुमार यादव, वाइस कैप्टन शुभमन गिल सबसे आगे चले।

कैप्टन सूर्य कुमार यादव, वाइस कैप्टन शुभमन गिल सबसे आगे चले।

कोच गौतम गंभीर भी मूवी देखने पहुंचे।

कोच गौतम गंभीर भी मूवी देखने पहुंचे।

तिलक वर्मा भी साथी खिलाड़ियों के साथ पहुंचे।

तिलक वर्मा भी साथी खिलाड़ियों के साथ पहुंचे।

तेज गेंदबाज अर्शदीप भी मस्ती के मूड में दिखे।

तेज गेंदबाज अर्शदीप भी मस्ती के मूड में दिखे।

धुरंधर’ की कहानी क्या है? आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ हमजा नाम के एक भारतीय स्पाई एजेंट की कहानी है, जो रहमान डकैत के गिरोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में घुसपैठ करता है। यह फिल्म 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी हैं।

साउथ अफ्रीका की ट्रेनिंग दोपहर 1:30 बजे इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाड़ी शाम 5 बजे से प्रैक्टिस करेंगे। इस दौरान ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन रखा गया है। शाम करीब 5 बजे टीम इंडिया की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी। साउथ अफ्रीका की ऑप्शनल ट्रेनिंग दोपहर 1:30 बजे से है।

खिलाड़ियों के सिनेमा हॉल में एंट्री के समय सिक्योरिटी टाइट रखी गई।

खिलाड़ियों के सिनेमा हॉल में एंट्री के समय सिक्योरिटी टाइट रखी गई।

500 से लेकर 25 हजार तक टिकट बिक रहे

इधर, मैच के टिकट 500 रुपए से 25 हजार रुपए तक बिक रहे हैं। टिकट बुकमायशो डॉट कॉम और जोमैटो के प्लेटफॉर्म से खरीदे जा सकते हैं। इकाना स्टेडियम के बाहर काउंटर से भी टिकट लिए जा सकते हैं।

सोमवार रात लखनऊ एयरपोर्ट से इंडियन टीम को होटल हयात रेजेंसी ले जाया गया था।

सोमवार रात लखनऊ एयरपोर्ट से इंडियन टीम को होटल हयात रेजेंसी ले जाया गया था।

भारत ने 7 विकेट से जीता था तीसरा टी-20 मैच

तीसरा टी-20 मैच रविवार को धर्मशाला में खेला गया था। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया था। भारतीय टीम ने 118 रन का टारगेट 15.5 ओवर में तीन विकेट पर चेज कर लिया था। शिवम दुबे ने लगातार दो बाउंड्री लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। वे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12, अभिषेक शर्मा ने 35 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए थे।

धर्मशाला स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने महज 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। क्विंटन डी कॉक एक रन, रीजा हेंड्रिक्स जीरो और डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हुए।

ऐडन मार्करम ने एक छोर से पारी संभाली, लेकिन, वे 46 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। डोनेवान फरेरा ने 20 रन का योगदान दिया। भारत से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।

जवाबी पारी में भारतीय ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। अभिषेक-गिल की जोड़ी ने 31 बॉल पर 68 रन की साझेदारी कर डाली। अभिषेक (18 बॉल पर 35 रन) के आउट होने के बाद उतरे तिलक वर्मा भारत को जिताकर वापस लौटे। उन्होंने नाबाद 26 रन की पारी खेली।

—————————

कल की खबर पढ़िए…

लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, ब्लैक चश्मे में दिखे सूर्य कुमार : बोले- अच्छा लग रहा, हार्दिक पांड्या हाथ हिलाते निकले, 25 हजार तक टिकट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके पहले सोमवार को इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंचीं। दोनों टीमें गोमतीनगर स्थित हयात होटल में रुकी हैं। इससे पहले अमौसी एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या हाथ हिलाते हुए निकले और फैंस का अभिवादन किया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार ब्लैक चश्मे में पहुंचे। कहा- लखनऊ आकर अच्छा लग रहा। शुभमन गिल चिल मूड में नजर आए। संजू सैमसन और तिलक वर्मा बात करते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले। (पूरी खबर पढ़िए)

Source link

Leave a Comment