स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह को वनडे से आराम देकर टी-20 में शामिल किया गया। हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की भी टीम में वापसी हुई। टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।
BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। बुधवार को ही रायपुर में बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जर्सी भी लॉन्च की।
टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। उप-कप्तान शुभमन गिल लगभग दो हफ्ते बाद वापसी करेंगे। हालांकि, फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद ही वे मुकाबले खेल पाएंगे। कोलकाता टेस्ट में उन्हें चोट लगी थी। हार्दिक पंड्या भी 73 दिन बाद टीम में लौट रहे हैं। उन्हें एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
हार्दिक पंड्या एशिया कप में चोटिल हुए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप में चोटिल हो गए थे। सितंबर में सुपर-4 मैच के दौरान लगी चोट की वजह से वे 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल सके। इसके बावजूद टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था।
हार्दिक ने लौटकर अच्छी फॉर्म दिखाई है। एक दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए और बड़ौदा को जीत दिलाई। गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया।

हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी किए।
शुभमन कोलकाता टेस्ट में इंजर्ड हुए थे भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। पहली पारी में बैटिंग के दौरान स्वीप शॉट खेलने के बाद उन्हें गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ। जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सामने आया कि वे क्रिकेट खेलने के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं।

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए थे।
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या और ट्रिस्टन स्टब्स।