स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ग्रेग चैपल (दाएं) ने अपनी कोचिंग के दौरान सौरव गांगुली को कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया था।
टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने कहा कि भारत दुनिया में क्रिकेट को कंट्रोल करता है। चैपल ने ICC के पू्र्व मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड का समर्थन भी किया। जिन्होंने कहा था कि भारत अपनी पावर का इस्तेमाल कर नतीजों को अपने हक में मोड़ लेता है।
गांगुली का सस्पेंशन कम करने की मांग की थी सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में चैपल ने कहा कि BCCI और ICC के पूर्व चीफ जगमोहन डालमिया ने उनसे गांगुली का सस्पेंशन कम करने की मांग की थी। ताकि वे श्रीलंका दौरे पर क्रिकेट खेलने जा सके।
चैपल ने आगे कहा, मैंने गांगुली का सस्पेंशन कम करने के लिए मना कर दिया। मैं सिस्टम खराब नहीं करना चाहता था। गांगुली को उनका सस्पेंशन पूरा करना ही पड़ेगा। जिसके बाद डालमिया ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई।
ट्राई सीरीज के पहले गांगुली को हटाया था 2005 में टीम इंडिया को श्रीलंका जाकर ट्राई सीरीज खेलनी थी। स्क्वॉड में गांगुली को जगह नहीं मिली। जिसके बाद सौरव और चैपल के बीच विवाद की स्थिति बढ़ते चली गई।

ग्रेग चैपल की कोचिंग में टीम इंडिया 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
3 साल तक भारत के कोच रहे चैपल ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक भारत के कोच रहे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे गांगुली से जुड़ी बातें मीडिया में लीक करते थे। जिससे टीम में विवाद की स्थिति पैदा होने लगी थी। उनके ट्रेनिंग स्ट्रक्चर से भी टीम के प्लेयर्स खुश नहीं थे।
चैपल ने ही गांगुली को कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया था। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद चैपल को इस्तीफा देना पड़ा था।
क्रिस ब्रॉड भी BCCI पर सवाल उठा चुके चैपल से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और ICC के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भी BCCI पर सवाल उठाए थे। उन्होंने द टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, मैच से पहले मुझे एक कॉल आया और कहा गया कि भारत पर ज्यादा सख्ती नहीं दिखानी है। थोड़ा समय दो, ताकि उन्हें ओवर रेट सुधारने का मौका मिले।
मैच शुरू होने से पहले ही पॉलिटिक्स बहुत ज्यादा हावी हो गई थी। अगले मैच से पहले भी मुझे सख्ती नहीं दिखाने के लिए कहा गया। BCCI का फाइनेंशियल स्ट्रक्चर उन्हें ICC में ज्यादा कंट्रोल देता है। आज के माहौल में तो यह और भी ज्यादा बढ़ गया है।

———————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
सारा पैसा भारत के पास- ब्रॉड

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से बात करते क्रिस ब्रॉड।
पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने कहा, जब तक विंस वैन डेर बिजल ICC अंपायर मैनेजर थे, तब तक हमें सपोर्ट मिलता था क्योंकि वे खुद क्रिकेट बैकग्राउंड से थे। लेकिन उनके जाने के बाद मैनेजमेंट कमजोर हो गया। अब सारा पैसा भारत के पास है और उसने ICC को अपने कब्जे में ले लिया है। मुझे खुशी है कि मैं अब इस सिस्टम का हिस्सा नहीं हूं, क्योंकि अब यह पहले से कहीं ज्यादा राजनीतिक हो गया है। पढ़ें पूरी खबर…