India complete Hobart’s highest run chase | भारत ने होबार्ट का सबसे बड़ा रन चेज किया: अर्शदीप ने कुलदीप की बराबरी की, टिम डेविड ने 129 मीटर का सिक्स लगाया; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

होबार्ट15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वाशिंगटन सुंदर ने 23 बॉल पर नाबाद 49 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। - Dainik Bhaskar

वाशिंगटन सुंदर ने 23 बॉल पर नाबाद 49 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी।

भारत ने तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। होबार्ट में भारत ने 187 रन का टारगेट 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह इस मैदान का किसी भी टीम का सबसे बड़ा रन चेज रहा।

रविवार को टी-20 में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3-विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने अक्षर पटेल की बॉल पर 129 मीटर लंबा सिक्स लगाया।

पढ़िए IND Vs AUSतीसरे टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स…

1. भारत ने होबार्ट का सबसे बड़ा रन चेज किया होबार्ट में भारत ने सबसे बड़ा रन चेज किया। इस मैदान में भारत अपना पहला ही टी-20 इंटरनेशनल खेल रही थी। इससे पहले 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 180 रन चेज किए थे।

2. टिम डेविड भारत के खिलाफ फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई टिम डेविड भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने होबार्ट में 23 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। पहले नंबर पर कैमरन ग्रीन है। उन्होंने हैदराबाद में 19 बॉल पर अर्धशतक लगाया था।

3. अर्शदीप ने कुलदीप की बराबरी की अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव की बराबरी कर ली। अर्शदीप ने आज 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनका 14वां 3-विकेट हॉल रहा। कुलदीप के नाम भी इतने ही बार 3-विकेट हॉल हैं।

मोमेंट्स…

1. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर सेलिब्रेट किया भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर ऐसे सेलिब्रेट किया, जैसे मैच जीत लिया हो। उन्होंने दोनों हाथ ऊपर उठाए और हवा में लहराते हुए जश्न मनाया। सूर्या ने बाद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को गले से लगा लिया। इससे पहले दोनों टी-20 में सूर्या टॉस हार गए थे।

2. सुंदर ने टिम डेविड का कैच छोड़ा पावरप्ले के आखिरी ओवर में वॉशिंगटन सुंदर से टिम डेविड का कैच ड्रॉप हो गया है। बुमराह की ऑफ स्टंप के बाहर की यॉर्कर बॉल पर पॉइंट पर खड़े सुंदर के पास गई, लेकिन वे इसे कैच नहीं कर सके।

टिम डेविड ने 38 बॉल पर 74 रन की पारी खेली।

टिम डेविड ने 38 बॉल पर 74 रन की पारी खेली।

3. टिम डेविड का 129 मीटर का सिक्स, बॉल स्टेडियम के छत से टकराई 7वें ओवर में टिम डेविड ने दो छक्के लगाए। उन्होंने अक्षर पटेल की तीसरी बॉल को कवर के ऊपर से सिक्स के लिए भेजा दिया। डेविड ने पांचवीं बॉल पर 129 मीटर का छक्का लगाया। अक्षर की फुल टॉस बॉल पर डेविड आगे निकले और सिक्स लगा दिया। बॉल स्टेडियम की छत से लगकर वापस आई।

टिम डेविड ने अक्षर पटेल के ओवर में दो सिक्स लगाए।

टिम डेविड ने अक्षर पटेल के ओवर में दो सिक्स लगाए।

4. अर्शदीप सिंह से कैच ड्रॉप हुआ, शॉर्ट को जीवनदान 16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को जीवनदान मिला। अभिषेक के ओवर की तीसरी बॉल पर अर्शदीप सिंह से कैच ड्रॉप हो गया। अर्शदीप ने डीप मिड-विकेट से आगे की तरफ दौड़ लगाई। लेकिन कैच नहीं कर सके।

5. डेविड-स्टोयनिस की चौके से फिफ्टी 8वें ओवर की 5वीं बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर डिम डेविड ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने शिवम दुबे के ओवर में 3 चौके लगाए और 23 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। यह टिम डेविड का 9वां अर्धशतक रहा।

18वें ओवर में मार्कस स्टोयनिस ने भी बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अर्शदीप सिंह के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाया और अर्धशतक पूरा किया। स्टोयनिस ने छठा अर्धशतक लगाया।

मार्कस स्टोयनिस ने चौका लाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

मार्कस स्टोयनिस ने चौका लाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

6. जेवियर बार्टलेट के डाइविंग कैच से अक्षर आउट 12वें ओवर में भारतीय टीम ने चौथा विकेट गंवाया। नाथन एलिस ने शॉर्ट गेंद डाली। अक्षर पुल शॉट खेलने में देर कर गए, गेंद लगते ही बल्ला मुड़ गया और गेंद हवा में चली गई। शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े बार्टलेट ने दौड़ लगाई और आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लपक लिया। अक्षर ने 17 रन बनाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment