IND Vs SA 4th T20 Cancelled Controversy; Shashi Tharoor Vs BCCI | Akhilesh Yadav | मैच रद्द होने पर शशि थरूर ने BCCI को घेरा: बोले- यह मैच तिरुवनंतपुरम में होना चाहिए था; अखिलेश यादव ने सरकार को जिम्मेदार बताया

स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत-साउथ अफ्रीका मैच कोहरे के कारण रद्द होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने BCCI को घेरा है। मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो सका। वहीं, थरूर के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है।

यह मैच तिरुवनंतपुरम में आयोजित करना चाहिए था- थरूर

थरूर ने लखनऊ में वायु गुणवत्ता की आलोचना की है और ऐसी परिस्थिति में इंटरनेशनल मुकाबले की मेजबानी सौंपने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, क्रिकेट फैन लखनऊ में इंडिया vs साउथ अफ्रीका मैच शुरू होने का व्यर्थ ही इंतजार कर रहे हैं। उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में घने कोहरे और 411 AQI के कारण विजिबिलिटी इतनी खराब है कि क्रिकेट मैच संभव नहीं है। उन्हें (BCCI) यह मैच तिरुवनंतपुरम में आयोजित करना चाहिए था, जहां AQI लगभग 68 है।

दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है। इसीलिए लखनऊ में होने वाला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है। दरअसल इसकी वजह कोहरा या फॉग नहीं, स्मॉग है।

हमने जो पार्क लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए बनवाए थे, भाजपा सरकार वहां भी इंवेटबाजी करवाकर उन्हें बर्बाद करना चाहती है। भाजपाई न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के। मुंह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं।

दर्शक बोला- तीन बोरा गेहूं बेचकर मैच देखने आए मैच के रद्द होने से दर्शकों में काफी नाराजगी और आक्रोश है। उन्होंने पैसा वापस करने की मांग की। एक दर्शक ने बताया कि हम तीन बोरे गेहूं बेचकर मैच देखने आए हैं, हमार टिकट का पैसा वापस करो। कई अन्य दर्शकों ने भी इसी प्रकार की मांग रखी।

साधु-संत भी मैच देखने पहुंचे थे सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर शंख लेकर आए थे। उन्होंने इंडिया की जीत के लिए शंखनाद किया। साधु-संत भी मैच देखने पहुंचे थे, लेकिन कोहरे ने मजा किरकिरा कर दिया।

———————-

मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

लखनऊ टी-20 देखने कोई नेपाल से आया,किसी ने गेहूं बेचा:अब BCCI सबके पैसे लौटाएगा

भारत-साउथ अफ्रीका चौथा टी-20 मैच देखने के लिए एक क्रिकेटप्रेमी ने गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था। एक तो नेपाल से लखनऊ सिर्फ मैच देखने आया था लेकिन घने कोहरे के कारण मैच रद्द हो गया। निराश दर्शकों ने टिकट के पैसे मांगने शुरू कर दिए। अब बीसीसीआई उनके पैसे लौटाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment