ILT20 2026 Winner Update; Desert Vipers Vs MI Emirates | Dubai Stadium | डेजर्ट वाइपर्स ने ILT20 का पहला खिताब जीता: MI एमिराट्स को 46 रन से हराया, कप्तान सैम करन ने नाबाद 74 रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ILT20 को अपना नया चैंपियन मिल गया है। 4 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने MI एमिरेट्स को 46 रन से हराकर पहली बार ILT20 का खिताब जीता।

पिछले दो सीजन में फाइनल में हार झेलने वाली डेजर्ट वाइपर्स के लिए सैम करन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली। यह उनके ILT20 करियर का बेस्ट स्कोर भी है।

सैम करन ने नाबाद 74 रन की पारी खेली MI एमिरेट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। कप्तान सैम करन ने 51 बॉल पर नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उनके साथ मैक्स होल्डन (41) और डैन लॉरेंस (23) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। MI एमिराट्स के लिए फजलहक फारूकी को 2 और अरब गुल को 1 विकेट मिला।

सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

MI एमिरेट्स 136 रन पर ऑलआउट जवाब में MI एमिरेट्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। टीम 18.3 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से शाकिब अल हसन (36) और किरोन पोलार्ड (28) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी।

डेजर्ट वाइपर्स की ओर से नसीम शाह और डेविड पेन ने 3-3 विकेट झटके। खुजैमा तनवीर और उस्मान तारिक ने 2-2 विकेट लिए।

——————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशेज- सिडनी टेस्ट में जो रूट का 41वां शतक:पोंटिंग की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच का आज सोमवार को दूसरा दिन है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस मुकाबले में टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़ा। उन्होंने 242 बॉल पर 160 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment