He became an Indian detective in Dhurandhar and learned acting from his mother. | धुरंधर में बने हिन्दुस्तानी जासूस, मां से सिखी एक्टिंग: शॉपकीपर-छुटकी के रोल से फेमस हुए गौरव गेरा, B.Com ग्रेजुएट हैं, जानें प्रोफाइल

  • Hindi News
  • Career
  • He Became An Indian Detective In Dhurandhar And Learned Acting From His Mother.

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में रिलीज हुई धुरंधर फिल्म ने करीब 300 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के किरदारों में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और गौरव गेरा के रोल की खूब तारीफ की जा रही है।

फिल्म में हिंदुस्तानी जासूस बनकर जूस बेचने वाले मोहम्म्द आलम के रोल में गौरव गेरा ने सबको चौंका दिया। गौरव के खास लुक की वजह से कोई नहीं जान पाया कि यह वही गौरव गेरा हैं जो अपनी कॉमेडी में अक्सर ‘शॉपकीपर’ और ‘छुटकी’ जैसे रोल प्ले करते हैं।

कॉमेडी किया करते थे गौरव, धुरंधर में किसी ने नहीं पहचाना

फिल्म धुरंधर में हिंदुस्तानी जासूस का रोल करने वाले गौरव गेरा पाकिस्तान के ल्यारी शहर में मोहम्मद आलम बनकर जूस बेचते हैं।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्में गौरव कॉलेज के दिनों से ही दिल्ली में ड्रामा में हिस्सा लिया करते थे और कॉमेडी भी किया करते थे। गौरव ने करीब तीन साल तक गुड़गांव के किंगड्म्स ऑफ ड्रीम्स में लाइव नाटक ‘झमरु’ में काम किया। कुछ समय तक उन्होंने रेडियो जॉकी का काम भी किया था।

2001 में गौरव गेरा ने कॉमेडी शो ‘लाइफ नहीं है लड्डू’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद लगातार कई कॉमेडी ओर एक्शन फिल्मों में उन्होंने छोटे और बड़े किरदार निभाए।

शॉपकीपर और छुटकी के रोल निभाकर लोगों को हंसाया

धुरंधर में गंभीर किरदार निभाने वाले गौरव की कॉमेडी लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देती है।

गौरव ने अलग रोल भले ही किए लेकिन कॉमेडी को कभी नही छोड़ा और हमेशा लोगों को हंसाने का काम किया। उनके शॉपकीपर और छुटकी वाले कॉमेडी वीडियोज को लोग सोशल मीडिया पर खूब देखते हैं। इनमें वो एक दुकानदार और छुटकी नाम की लड़की के बीच की बातों को दिखाते हैं। इसके अलावा गौरव अपने दोस्त और कॉमेडियन कीकू शारदा के साथ भी कॉमेडी वीडियोज बनाते रहते हैं।

मां घर पर पड़ोसियों की नकल करती थीं, वहीं से सीखा

एक्टर और कॉमेडियन गौरव गेरा एक बार एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताते हैं, ‘मेरी मां घर पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों की नकल करती थीं। एक रिश्तेदार थोड़ा अलग तरीके से बात करते थे। मां उनकी मिमिक्री करती थीं जिसे देखकर मुझे बहुत मजा आता था।’

गौरव गेरा अपनी मां कोमल गेरा के साथ

गौरव गेरा अपनी मां कोमल गेरा के साथ

गौरव बताते है कि उनकी मां का ऑब्जर्वेशन बहुत अच्छा है और मिमिक्री का गुण भी उन्हें अपनी मां से ही मिला है।

सोशल मीडिया पर धुरंधर की पोस्ट की, हुई कमेंट की भरमार

धुरंधर फिल्म के रिलीज होने के बाद गौरव गेरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने छाबड़ा कास्टिंग और फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को थैंक्स बोला था। उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों के कमेंट्स की भरमार आ गई थी। फैंस उन्हें बधाइयां देने लग गए थे।

फिल्म मेकर फराह खान ने गौरव गेरा की पोस्ट पर कमेंट किया था- ‘मैं कसम खाती हूं कि पूरी फिल्म में मैं आपको पहचान ही नही पाई थी।’

स्टोरी- ममता कुमारी

…………………………………………………..

ये भी पढ़ें

नोबेल पीस प्राइज विजेता नरगिस मोहम्मदी ईरान में गिरफ्तार:13 बार अरेस्ट हुईं, 31 साल जेल और 154 कोड़ों की सजा सुनाई गई; जानें पूरी प्रोफाइल

ईरान की ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट और नोबेल पीस प्राइज विजेता नरगिस मोहम्मदी को ईरानी सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। 53 साल की नरगिस, ईरान की मशहाद सिटी में एक मानवाधिकार वकील खोसरो अलिकर्दी की शोक सभा में शामिल होने गई थी। नरगिस की पेरिस स्थित ‘नरगिस फाउंडेशन’ ने बताया पूरी खबर पढें..

Source link

Leave a Comment