Haryana Sports Minister Gaurav Gautam Rohtak District Sports Officer Suspend Order | रोहतक में नेशनल खिलाड़ी की मौत, जिला खेल अधिकारी सस्पेंड: छाती पर गिरा था बास्केटबॉल पोल; पुराने स्पोर्ट्स इक्विपमेंट हटाने का आदेश – Haryana News

रोहतक के लाखनमाजरा ब्लाॅक में बास्केटबॉल पोल गिरने से नेशनल लेवल के खिलाड़ी हार्दिक की मौत हो गई थी। इनसेट में हार्दिक की फाइल फोटो।

हरियाणा के रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट गिरने से हुई नेशनल खिलाड़ी की मौत के बाद जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही लाखनमाजरा खेल नर्सरी को भी सस्पेंड करते हुए जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। रोहतक

.

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भी 28 नवंबर को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एक हाई लेवल मीटिंग बुला ली है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी जिला खेल अधिकारियों को भी बुलाया गया है।

उधर, हरियाणा खेल विभाग ने राज्यभर के सभी खेल परिसरों में लगे जर्जर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट को तुरंत हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि लाखनमाजरा में बास्केटबॉल कोर्ट पर लंबे समय से एक खेल नर्सरी चल रही है। यह स्टेडियम ग्राम पंचायत के अधीन है। स्टेडियम का रखरखाव 4 साल से अटका हुआ था। जो पोल खिलाड़ी हार्दिक पर गिरा था, वह नीचे से तरह जंग खा चुका था।

पोल के लिए दबने के बाद दूसरे खिलाड़ी मौके पर पहुंचे और हार्दिक के ऊपर से पोल उठाया।

पोल के लिए दबने के बाद दूसरे खिलाड़ी मौके पर पहुंचे और हार्दिक के ऊपर से पोल उठाया।

अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला….

25 नवंबर को प्रैक्टिस करने गया था मृतक की पहचान लाखनमाजरा के रहने वाले हार्दिक (16) के रूप में हुई है। हार्दिक 10वीं कक्षा का छात्र था। छोटा भाई 7वीं में पढ़ता है। पिता संदीप फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में नौकरी करते हैं। 25 नवंबर की सुबह हार्दिक प्रैक्टिस करने के लिए लाखनमाजरा गांव में बनी बास्केटबॉल नर्सरी में गया हुआ था।

750 किलो का था पोल, छाती पर गिरा यहां वह एक्सरसाइज करते हुए दौड़ता हुआ पोल पर लटक गया। तभी पोल उसकी छाती पर आकर गिरा और वह दब गया। बताया गया है कि यह पोल 750 किलो का है। घटना के बाद पास में ही मौजूद दूसरे खिलाड़ी मौके पर पहुंचे और हार्दिक के ऊपर से पोल हटाया। खिलाड़ी हार्दिक को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जो पोल हार्दिक की छाती पर आकर गिरा, वह करीब 750 किलो का था। जैसे ही हार्दिक उस पर झूला, पोल जमीन से उखड़ गया। यह पोल नीचे से पूरी तरह जंग खा चुका था।

जो पोल हार्दिक की छाती पर आकर गिरा, वह करीब 750 किलो का था। जैसे ही हार्दिक उस पर झूला, पोल जमीन से उखड़ गया। यह पोल नीचे से पूरी तरह जंग खा चुका था।

कई नेशनल इवेंट में मेडल जीत चुका हार्दिक ने कांगड़ा में हुई 47वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा, उन्होंने हैदराबाद में हुई 49वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज और पुडुचेरी में हुई 39वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।

4 साल पहले स्टेडियम की मेंटेनेंस के लिए 11 लाख मिले 4 साल पहले तत्कालीन राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लाखनमाजरा पंचायत को 11 लाख रुपए दिए थे। इसके बावजूद पंचायती राज विभाग के अफसर स्टेडियम में मेंटेनेंस नहीं करवा पाए। यह काम अब भी टेंडर प्रक्रिया में उलझा है। इस घटना के बाद हरियाणा ओलिंपिक संघ ने फैसला किया है कि राज्य में अगले तीन दिनों तक कोई भी खेल उत्सव या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

सुरजेवाला बोले- हार्दिक की सिस्टम ने हत्या की हार्दिक की मौत के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने X पर पोस्ट कर लिखा- हरियाणा के लाखनमाजरा में नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक की मौत एक हादसा नहीं, भाजपा सरकार के सिस्टम द्वारा की गई एक हत्या है। हार्दिक हरियाणा की युवा प्रतिभा भी था, एक बेटा भी और एक होनहार नौजवान भी। क्या भाजपा सरकार मां-बाप को उनका बेटा वापस दे पाएगी?

सैलजा बोलीं- जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए वहीं सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने बयान जारी कर कहा- खेल परिसर में अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल का भारी पोल गिरने से राष्ट्रीय स्तर के उभरते खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत अत्यंत हृदय विदारक घटना है। हार्दिक जैसे प्रतिभाशाली युवा की असमय मृत्यु पूरे प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है। यदि मेंटेनेंस या निगरानी में कहीं भी लापरवाही हुई है तो संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

खेल परिसरों में पुराने उपकरणों को हटाने का आदेश हरियाणा खेल विभाग ने राज्यभर के सभी खेल परिसरों में लगे पुराने इक्विपमेंट को तुरंत हटाने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी परिसर में ऐसा इक्विपमेंट प्रयोग में नहीं आना चाहिए, जो खिलाड़ियों के लिए खतरा बने।

सभी जिला खेल अधिकारियों, मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई, अंबाला, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम रेंज के उपनिदेशकों को तुरंत निरीक्षण कर सभी असुरक्षित इक्विपमेंट हटाने को कहा गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आदेशों की अवहेलना पर किसी भी घटना की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की ही होगी।

मरम्मत और बदलाव के निर्देश इसके अलावा प्रोजेक्ट चीफ इंजीनियर और स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस अथॉरिटी ऑफ हरियाणा को कोऑर्डिनेट कर ऐसे इक्विपमेंट की मरम्मत और बदलाव प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं।

खेल विभाग का आदेश…

————————————–

ये खबर भी पढ़ें :-

बहादुरगढ़ में बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत पर जिला खेल अधिकारी ने गलती मानी, बोले- पोल पुराने थे, बदलने का समय भी निकल चुका

बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में एक पुराना बास्केटबॉल पोल गिरने से 15 साल के खिलाड़ी अमन की मौत हो गई। यह घटना खेल विभाग की लापरवाही की वजह से हुई। जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने माना है कि स्टेडियम में लगे बास्केटबॉल पोल बहुत पुराने थे और उन्हें बदल देना चाहिए था। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Comment