31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हार्दिक एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-फोर मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस महीने के आखिर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से वापसी करेंगे। फिलहाल वे बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे हैं और लगभग पूरी तरह फिट हैं। हालांकि उन्हें अभी BCCI की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि 26 नवंबर से पहले खेलने की मंजूरी मिल जाएगी।
यह टी-20 टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा। बड़ौदा की टीम हैदराबाद में बंगाल के खिलाफ 28 नवंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। फिटनेस क्लियरेंस (RTP) मिलते ही हार्दिक सीधे हैदराबाद रवाना होंगे।

एशिया कप में लगी थी जांघ की चोट हार्दिक एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-फोर मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी बाईं जांघ में चोट लगी थी, जिसके कारण वे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल पाए। उन्होंने उस मैच में 3 गेंदों पर 2 रन बनाए और गेंदबाजी में 1 विकेट लिया, लेकिन बीच मैच में मैदान छोड़ना पड़ा।
इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर रहे। BCCI के एक अधिकारी के मुताबिक, हार्दिक ने अक्टूबर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जॉइन किया था और तब से लगातार रिकवरी और जिम सेशन कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज से वापसी लगभग तय भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होगी। चयनकर्ताओं ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि हार्दिक इसी सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
____________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
बावुमा की कप्तानी में अबतक टेस्ट नहीं हारा साउथ अफ्रीका:कल से भारत के खिलाफ पहला मुकाबला; कोलकाता में 6 साल बाद टेस्ट की वापसी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, टॉस 9 बजे होगा। पूरी खबर