13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार शाम अपनी गर्लफ्रेंड, मॉडल और एक्ट्रेस महीका शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियो साझा किए। वीडियो में दोनों एक साथ विशेष हनुमान पूजा और हवन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक और महीका ने यह पूजा पूरी श्रद्धा और पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न की।
पूजा के दौरान हार्दिक पंड्या ने भगवा रंग का कुर्ता और धोती पहन रखी थी, जबकि महीका शर्मा पारंपरिक भारतीय साड़ी में नजर आईं। पूजा का मुख्य आकर्षण हवन रहा, जिसे एक पंडित की देखरेख में विधि-विधान से किया गया। किसी भी नए कार्य की शुरुआत, शुद्धि और मनोकामना पूर्ति के लिए हवन को अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दौरान दोनों ने हाथ जोड़कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
हार्दिक की ओर से साझा किए गए एक अन्य वीडियो में वह और महीका ट्रेडिशनल आउटफिट में कैमरे के लिए पोज देते दिखाई देते हैं। इसी वीडियो में हार्दिक महीका के गाल पर किस करते हुए भी नजर आते हैं।

हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा पूजा करते हुए।

हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड के गाल पर किस करते हुए।
पहले भी साझा किए थे रोमांटिक वेकेशन वीडियो कुछ दिन पहले हार्दिक पंड्या ने महीका शर्मा के साथ रोमांटिक वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। इनमें एक वीडियो में हार्दिक अपनी लैंबॉर्गिनी कार धोते हुए दिखे, जबकि पास में खड़ी महीका मस्ती करते हुए पाइप से उन पर पानी डाल रही थीं। दोनों इस दौरान हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे थे।
इसी पोस्ट में हार्दिक ने महीका के साथ समंदर किनारे छुट्टियां बिताते हुए तस्वीरें भी साझा की थीं, जिनमें दोनों एक-दूसरे से लिपटे दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने लॉन्ग ड्राइव, क्रायोथेरेपी सेशन, गोलगप्पे खाते हुए और अपने पालतू कुत्तों के साथ मस्ती करते हुए कई झलकियां भी पोस्ट की थीं।

हार्दिक अपनी लैंबॉर्गिनी कार धोते हुए दिखे, जबकि पास में खड़ी महीका मस्ती करते हुए पाइप से उन पर पानी डाल रही थीं।
2024 में नताशा स्टैंकोविक से हुआ तलाक हार्दिक पंड्या ने वर्ष 2024 में सर्बियन मॉडल नताशा स्टैंकोविक से तलाक लिया था। दोनों की मुलाकात 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसके बाद उन्होंने उसी साल गुपचुप शादी कर ली। जल्द ही उनके बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ। कई महीनों से चल रही खबरों के बाद, जुलाई 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया। अब हार्दिक और नताशा मिलकर अपने बेटे अगस्त्या की परवरिश कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज से लगभग तय है वापसी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी। चयनकर्ताओं ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या इसी सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
एशिया कप में लगी थी जांघ की चोट हार्दिक एशिया कप के सुपर-फोर मैच में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे। उनकी बाईं जांघ में चोट लगने के कारण वे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल सके। उस मैच में उन्होंने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए और गेंदबाजी में 1 विकेट लिया था, लेकिन बीच मैच में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचा: ओमान को 6 विकेट से हराया; हर्ष दुबे ने फिफ्टी लगाई, एक विकेट भी लिया

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया। टीम ने दोहा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया। हर्ष दुबे ने नाबाद फिफ्टी लगाने के साथ एक विकेट भी लिया। पूरी खबर