स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आज हमें एशिया कप का चैंपियन मिल जाएगा। भारत या पाकिस्तान में से किसी एक की टीम ट्रॉफी उठाएगी। चैंपियन बनने के तो दो ही दावेदार हैं लेकिन ऐसा खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट का चैंपियन हो यानी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, उसके चार दावेदार हैं। दो भारत से और दो पाकिस्तान से। किसका दावा सबसे मजबूत है, उसी की पड़ताल इस स्टोरी में करेंगे। पढ़िए…
पहला दावेदार. अभिषेक शर्मा (भारत)- टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर एशिया कप 2025 के टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा ने भारत को हर मैच में तेज शुरुआत दी है। वे अब तक 6 इनिंग में 51 की औसत से 309 रन बना चुके हैं। अभिषेक ने पिछले 3 मैचों में लगातार तीन फिफ्टी लगाई है।
अपने डेब्यू टूर्नामेंट में ही 50 से ज्यादा बाउंड्री लगाकर अभिषेक ने विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला है। भारत की लगभग हर जीत में अभिषेक की तेजतर्रार बल्लेबाजी की भूमिका रही। ओपनिंग स्लॉट पर जाकर उन्होंने तेज शुरुआत दी और मिडिल ओवर्स तक रन गति तेज बनाए रखी।
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदार अभिषेक अब तक इस टूर्नामेंट में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच भी बन चुके हैं।

2. कुलदीप यादव- टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन से सभी टीमों को परेशान किया है। उन्होंने गुगली और फ्लिपर जैसे हथियारों से भारत को मिडिल ओवर्स में विकेट दिलाया है। अब तक 6 मैचों में कुलदीप मात्र 6 की इकोनॉमी से 13 विकेट ले चुके हैं।
वे एक टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी हैं। दुबई की पिच पर कुलदीप ने शानदार बॉलिंग की है। वे इस एशिया कप में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं।उन्होंने UAE के खिलाफ 4 और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट निकाले थे।

3. शाहीन शाह अफरीदी- बैट और बॉल दोनों के साथ कमाल किया पाकिस्तान के पास भी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के दो बड़े दावेदार हैं। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ। अफरीदी इस एशिया कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े पॉजिटिव बनकर निकले। उन्होंने शुरुआती ओवरों में विकेट लेकर टीम को शानदार शुरुआत दी। उनकी स्विंग और पेस इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ताकत रही।
वहीं बल्लेबाजी में शाहीन ने लोअर आर्डर में आकर तेज बैटिंग करके पाकिस्तान को कई बार मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के टॉप विकेट टेकर हैं। शाहीन अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं। बैटिंग में भी शाहीन ने 188 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए, इसमें भारत के खिलाफ नाबाद 16 बॉल पर 33 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।
शाहीन ने भी इस एशिया कप में UAE और बांग्लादेश के खिलाफ दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया।

4. हारिस रउफ- पेस से सबको चौंकाया पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने डेथ ओवर्स में अपने स्पेल से मैच पलटे। तेज रफ्तार गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर ने उन्हें भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में शामिल कर दिया है। रउफ टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जीत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उन्होंने इस मैच 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया। रउफ लगातार 140+ स्पीड से बॉलिंग करते हैं। भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में रउफ ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का विकेट निकाला था।

____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
क्या एकतरफा होगा एशिया कप फाइनल:15 खिताबी मुकाबलों में महज 2 बार आखिरी गेंद पर तय हुआ चैंपियन; भारत-पाकिस्तान 3-3 बार एकतरफा हारे

भारत और पाकिस्तान 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में हुए पाकिस्तान के खिलाफ 2 मुकाबलों को भारत ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। क्या आज का फाइनल भी वन साइडेड ही होगा? पूरी खबर
क्या हार्दिक पंड्या फाइनल नहीं खेलेंगे: पाकिस्तान से मुकाबला आज, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य में सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह (ओम पुरी) अपने कप्तान करण सिंह शेरगिल (ऋतिक रोशन) को यह सलाह कारगिल युद्ध के दौरान देते हैं।
अभी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग नहीं लड़ी जा रही। एशिया कप हो रहा है। मेजर प्रीतम सिंह की सलाह टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी उपयोगी हो सकती है। पूरी खबर