England Vs Australia Ashes 4th Test Playing 11; Pat Cummins | Nathan Lyon | चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान: कमिंस बाहर, स्मिथ फिर कप्तान, लायन की सर्जरी हुई; 26 दिसंबर के खेला जाएगा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। यह मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 3-0 से आगे है।

टीम को इस टेस्ट से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। कप्तान पैट कमिंस तीसरा टेस्ट खेलने के बाद चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ एक बार फिर टीम की कप्तानी संभालेंगे। वहीं अनुभवी स्पिनर नाथन लायन भी चोट के चलते बाहर हो गए हैं और उनकी सर्जरी हो चुकी है।

टॉड मर्फी को मौका एडिलेड टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए लायन की हैमस्ट्रिंग फट गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है। कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, लायन को रिकवरी में समय लग सकता है। लायन की जगह टॉड मर्फी को 15 मेंबर्स टीम में शामिल किया गया है। मर्फी अगर खेलते हैं तो यह 14 साल में पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया घरेलू टेस्ट में लायन के अलावा किसी अकेले स्पेशलिस्ट स्पिनर को उतारेगा। हालांकि, कोच ने यह भी साफ किया कि MCG में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं।

नाथन लायन को एडिलेड टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है।

नाथन लायन को एडिलेड टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है।

कमिंस बाकी सीरीज से बाहर तेज गेंदबाजी में भी बदलाव संभव हैं। कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण बाकी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में झाय रिचर्डसन करीब चार साल बाद टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। वहीं मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड फिट हैं और खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव संभव स्टीव स्मिथ की वापसी हो गई है और वह फिर से कप्तानी करेंगे। स्मिथ के नंबर-4 पर लौटने से मिडिल ऑर्डर में बदलाव हो सकता है। कोच मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्हें ओपनिंग में ट्रैविस हेड और जैक वेदराल्ड की जोड़ी पसंद है। उस्मान ख्वाजा की तारीफ करते हुए कोच ने कहा कि वे नंबर-5 पर भी खेल सकते हैं। वहीं एलेक्स कैरी को नंबर-6 पर बनाए रखने के संकेत दिए गए हैं।

कैमरून ग्रीन के फॉर्म को लेकर सवाल जरूर हैं, लेकिन कोच ने भरोसा जताया कि वह टीम के भविष्य का अहम हिस्सा हैं। अगर ऑलराउंडर की जगह नंबर-7 की बात आई तो ब्यू वेब्स्टर की वापसी भी संभव है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जैक वेदराल्ड, ब्यू वेब्स्टर।

Source link

Leave a Comment