हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को आज से पर्यटकों के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। यह निर्णय सुरक्षा व्यवस्था, खिलाड़ियों की तैयारी औ
.
HPCA ने स्पष्ट किया कि अब स्टेडियम 14 दिसंबर को मैच वाले दिन ही दर्शकों के लिए खुलेगा। बता दें कि धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम न सिर्फ भारत का, बल्कि पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम माना जाता है। इसलिए, यहां पहुंचने वाले अधिकांश टूरिस्ट स्टेडियम घूमना व देखना नहीं भूलते।
मगर आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को देखते हुए सुरक्षा और प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों को प्राथमिकता देते हुए HPCA ने स्टेडियम में प्रवेश बंद करने का यह कदम उठाया है। HPCA के अनुसार, मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा, दर्शकों की पार्किंग व्यवस्था, मीडिया प्रबंधन, पिच तैयारी और कई तरह की तकनीकी तैयारियों में किसी तरह की बाधा न आए, इसलिए स्टेडियम को पहले ही बंद करना आवश्यक हो गया था।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।
प्रशासन का सहयोग का अनुरोध
जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान स्टेडियम परिसर की ओर न जाएं। अधिकारियों का कहना है कि भीड़भाड़ बढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी और महत्वपूर्ण तैयारियां बाधित होतीं। इसलिए HPCA और प्रशासन ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है।
इससे टूरिस्ट को असुविधा हो सकती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने और खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए यह जरूरी है।

टी20 मुकाबले को तैयार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप काम जारी
14 दिसंबर को होने वाला यह मुकाबला श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण मैच होगा। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही इस मैच को जीतकर बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी। इसी वजह से मैदान की पिच, आउटफील्ड, खिलाड़ियों के अभ्यास क्षेत्र, स्टैंड्स की मजबूती, कैमरा सेटअप, सुरक्षा घेरा, एंट्री–एक्जिट मार्ग और सभी तकनीकी ढांचे को तेजी से तैयार किया जा रहा है।

टी20 मुकाबले को तैयार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।
धर्मशाला का मौसम भी अनुकूल
धर्मशाला का मौसम भी इस समय खेल के अनुकूल माना जा रहा है। HPCA का मानना है कि यह मुकाबला पर्यटन और खेल- दोनों को नया आयाम देगा। मैच के दिन हजारों क्रिकेट प्रेमियों के पहुंचने की उम्मीद है, जिससे धर्मशाला की होटल इंडस्ट्री, परिवहन और स्थानीय व्यवसायों को भी बड़ा फायदा होगा।