Delcy Rodriguez becomes interim President of Venezuela, Air Marshal Tejinder Singh becomes Commander-in-Chief, Ladakh launches first sports policy | करेंट अफेयर्स 5 जनवरी: डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनीं, एयर मार्शल तेजिंदर सिंह कमांडिंग इन चीफ बने, लद्दाख ने पहली स्पोर्ट्स पॉलिसी लॉन्च की

  • Hindi News
  • Career
  • Delcy Rodriguez Becomes Interim President Of Venezuela, Air Marshal Tejinder Singh Becomes Commander in Chief, Ladakh Launches First Sports Policy

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन किया। डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनीं।

ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. पीएम मोदी ने वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन किया

4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने में 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन किया।

वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देशभर की 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देशभर की 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

  • ये चैंपियनशिप यूपी के वाराणसी में आयोजित हो रही है।
  • उद्घाटन मैच यूपी और बिहार की पुरुष टीम के बीच खेला गया।
  • यूपी को 43 साल बाद नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है।
  • इससे पहले 1984 में इसका आयोजन हुआ था।

2. थलसेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी दो दिन के UAE दौरे पर

भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी 4 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए।

UAE यात्रा के दौरान 5 और 6 जनवरी को थलसेना प्रमुख यहां के सीनियर आर्मी ऑफिसर्स से मुलाकात करेंगे।

UAE यात्रा के दौरान 5 और 6 जनवरी को थलसेना प्रमुख यहां के सीनियर आर्मी ऑफिसर्स से मुलाकात करेंगे।

  • ये यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी के लिए है।
  • इसमें जॉइंट ट्रेनिंग, डिफेंस टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों ओर बातचीत होगी।
  • अक्टूबर में UAE के थलसेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी ने भारत दौरा किया था।

3. मॉरीशस के राष्ट्रपति 5 दिन के भारत दौरे पर आए

3 जनवरी को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे हैं।

गोखुल साल 2014 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

गोखुल साल 2014 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

  • वे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे पर पहुंचे।
  • आंध्र प्रदेश के टूरिज्म मंत्री कंडुला दुर्गेश ने मॉरीशस के राष्ट्रपति का स्वागत किया।
  • राष्ट्रपति गोखुल गुंटूर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने 4 जनवरी को गुंटूर में तीसरे विश्व तेलुगु सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया।

4. इंडियन आर्मी ने इजराइल के साथ डिफेंस डील साइन की

इंडियन आर्मी ने 3 जनवरी को इजराइल के साथ डिफेंस डील साइन की।

डिफेंस डील के तहत पहली बार 300 किलोमीटर रेंज तक सटीक निशाना लगाने वाले रॉकेट लॉन्चर को भारत में बनाया जाएगा।

डिफेंस डील के तहत पहली बार 300 किलोमीटर रेंज तक सटीक निशाना लगाने वाले रॉकेट लॉन्चर को भारत में बनाया जाएगा।

  • इंडियन आर्मी ने पुणे की प्राइवेट डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी NIBE के साथ ये डील 293 करोड़ में की है।
  • ये डील इक्विपमेंट, एक्सेसरीज, एन्हांस्ड सिस्टम प्रोजेक्टाइल्स (ESP) की सप्लाई के लिए है।
  • इस डील के तहत 150 किमी और 300 किमी की मारक क्षमता वाले रॉकेट लॉन्चर सिस्टम खरीदे जाएंगे।

5. एयर मार्शल तेजिंदर सिंह एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बने

1 जनवरी को दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) के रूप में कार्यभार संभाला।

तेजिंदर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के छात्र रहे हैं।

तेजिंदर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के छात्र रहे हैं।

  • दक्षिण पश्चिमी वायु कमान भारतीय वायुसेना की सबसे महत्वपूर्ण ऑपरेशनल कमानों में से एक है।
  • AOC-in-C के रूप में एयर मार्शल तेजिंदर सिंह एयर कैंपेन से जुड़े ऑपरेशन्स देखेंगे।
  • उन्हें 13 जून, 1987 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन मिला।
  • वे कैटेगरी ‘A’ योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं और उनके पास 4,500 से अधिक घंटों का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है।
  • 2007 में उन्हें वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया।
  • 2022 में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा दिया जाने वाला अति विशिष्ट सेवा पदक दिया गया था।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

6. उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की कार्यकारी राष्ट्रपति बनीं

3 जनवरी को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बंदी बनाए जाने के बाद वेनेजुएला सुप्रीम कोर्ट ने उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कार्यकारी राष्ट्रपति नियुक्त किया।

डेल्सी 2014 से 2017 तक वेनेजुएला विदेश मंत्री रही हैं।

डेल्सी 2014 से 2017 तक वेनेजुएला विदेश मंत्री रही हैं।

  • रोड्रिग्ज, मादुरो सरकार की भरोसेमंद नेता रहीं हैं और वो वित्त और तेल मंत्रालय जैसे अहम पद संभाल चुकी हैं।
  • डेल्सी, 1970 के दशक में क्रांतिकारी लीग सोशलिस्टा पार्टी की स्थापना करने वाले गुरिल्ला लड़ाके जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज की बेटी हैं।
  • वे 2013 से 2014 तक संचार एवं सूचना मंत्री रहीं।
  • 3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस समेत 4 शहरों पर मिसाइल हमला किया था।
  • इसके बाद अमेरिकी सेना ने मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया एडेला को कब्जे में ले लिया था।

स्पोर्ट्स (SPORTS)

7. लद्दाख ने स्पोर्ट्स पॉलिसी 2025 लॉन्च की

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने 3 जनवरी को लेह में लद्दाख स्पोर्ट्स पॉलिसी 2025 लॉन्च की।

इस पॉलिसी के तहत सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को 4% रिजर्वेशन दिया जाएगा।

इस पॉलिसी के तहत सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को 4% रिजर्वेशन दिया जाएगा।

  • ये लद्दाख की पहली स्पोर्ट्स पॉलिसी है।
  • इस पॉलिसी में खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप, अवॉर्ड और इंसेंटिव देने का प्रोविजन होगा।
  • लद्दाख स्पोर्ट्स काउंसिल के लिए ये स्पोर्ट्स पॉलिसी मानना अनिवार्य होगा।
  • अब काउंसिल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग सपोर्ट में मदद करेगा।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

  • 2014- भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया था।
  • 2005- एरिस ग्रह की खोज की गई थी। जिसे सौर मंडल में बौने ग्रह के रूप में जाना जाता है।
  • 2000 – इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबाल ने ‘पेले’ को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया था।
  • 1933- सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था।
  • 1971- इतिहास का पहला वनडे क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।
  • 1671- छत्रपति शिवाजी ने मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया था।

———-

ये खबर भी पढ़ें……

करेंट अफेयर्स 3 जनवरी: पीएम मोदी इंटरनेशनल एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे; सोजर्ड मारिन भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच बने

प्रधानमंत्री मोदी भगवान बुद्ध से संबंधित पवित्र पिपरहवा अवशेषों की अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। सोजर्ड मारिन को भारतीय महिला हॉकी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया। असम 8वें वेतन आयोग का गठन करने वाला पहला राज्य बना। पूरी खबर पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment