Deepti Sharma Agra Road Show Photos Update | World Cup Winner | दीप्ति बोली- भैया से कहा था वर्ल्डकप जरूर जीतेंगे: आगरा में फैंस ने बुलडोजर से फूल बरसाए, जमकर नाचे एकेडमी के बच्चे – Agra News

वीमेन वर्ल्ड कप जीत के बाद क्रिकेटर दीप्ति शर्मा पहली बार अपने शहर आगरा पहुंचीं। उन्होंने कहा- इस बार भैया से वादा किया था कि वर्ल्ड कप जरूर जीतेंगे। हमने ये कर दिखाया। हमारी टीम ने जहां से ये खत्म किया है। इसे दोबारा वहीं से शुरू करेंगे। हम अगला वर्

.

इससे पहले गुरुवार को फैंस ने खुली गाड़ी में 10 Km लंबा रोड शो निकालकर दीप्ति का स्वागत किया। रोड शो जैसे ही उनकी स्टार नेक्स्ट एकेडमी पहुंचा। वहां क्रिकेट सीखने वाले बच्चे जमकर डांस करने लगे। फैंस ने इस दौरान बुलडोजर से दीप्ति पर फूल बरसाए। तिरंगा ओढ़े क्रिकेट फैंस रोड शो के आगे बैंड-बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते दिखे।

क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता भी दीप्ति शर्मा के सम्मान में निकाले गए रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने गले लगाकर दीप्ति को वर्ल्ड कप जीत की बधाई दी। भारत को वीमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में दीप्ति शर्मा की अहम भूमिका रही। उन्होंने खुद को इंडियन टीम की बेस्ट आलराउंडर साबित किया।

दीप्ति ने बल्ले से जौहर दिखाते हुए वर्ल्ड कप में 215 रन बनाए और 22 विकेट झटके। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब भी मिला। यूपी सरकार ने दीप्ति शर्मा को 1.5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

अब देखिए 3 तस्वीरें…

दीप्ति शर्मा ने खुली गाड़ी में रोड शो किया। सड़क के दोनों तरफ फैंस उनके लिए स्वागत के लिए खड़े दिखे।

दीप्ति शर्मा ने खुली गाड़ी में रोड शो किया। सड़क के दोनों तरफ फैंस उनके लिए स्वागत के लिए खड़े दिखे।

क्रिकेट फैंस ने बुलडोजर पर चढ़कर दीप्ति के ऊपर फूलों की बारिश की।

क्रिकेट फैंस ने बुलडोजर पर चढ़कर दीप्ति के ऊपर फूलों की बारिश की।

दीप्ति ने एक बच्ची को गोद में लेकर दुलारा। उनके फैंस इस दौरान उनसे हाथ मिलाते दिखे।

दीप्ति ने एक बच्ची को गोद में लेकर दुलारा। उनके फैंस इस दौरान उनसे हाथ मिलाते दिखे।

दीप्ति शर्मा के स्वागत से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…

Source link

Leave a Comment