Co-founder of Zerodha Nikhil Kamath biography, marriage, dating | 10वीं में स्कूल छोड़ा: कॉल सेंटर में किया काम, इलॉन मस्क का इंटरव्यू लेने वाले जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ, जानें पूरी प्रोफाइल

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क का इंटरव्यू लिया है, जिसके बाद वे बहुत चर्चा में हैं। निखिल स्टॉक ट्रेडिंग की दुनिया के जाने-माने खिलाड़ी माने जाते हैं। वे और उनके भाई नितिन कामथ दोनों मिलकर जेरोधा चलाते हैं।

जेरोधा एक स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है, जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। ये देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म में से एक है। जेरोधा लगभग ₹64,000 करोड़ की कंपनी है। जिसके लगभग 1.6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

निखिल कामथ के पास नहीं है कोई डिग्री

हजारों करोड़ों के मालिक निखिल कामथ असल में हाईस्कूल ड्रॉपआउट हैं। उन्होंने 15 या 16 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। उनके पास न कोई कॉलेज की डिग्री है और न ही कोई एकेडमिक ट्रॉफी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निखिल को पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी। कुछ कारणों से उन्हें स्कूल ने 10th के बोर्ड एग्जाम्स में नहीं बैठने दिया था। जिसके बाद कामथ ने स्कूल छोड़ दिया और सेल्फ लर्निंग शुरू की।

लिंक्डइन के CEO से बातचीत के दौरान निखिल कामथ ने कहा था, ‘मुझे स्कूल जाना कभी पसंद नहीं आया।’ हांलाकि उन्होंने माना कि पढ़ाई नहीं करने का अपना नुकसान भी है।

9th क्लास में बनाया था पहला बिजनेस प्लान

एक वीडियो इंटरव्यू में कामथ ने बताया था कि उन्होंने 9th क्लास में पहला बिजनेस प्लान बनाया था। कामथ ने एक पुराना मोबाइल फोन खरीदा और उसे अच्छे मुनाफे पर बेचा। उसके बाद उन पैसों से छोटा-सा काम शुरू किया। लेकिन उनकी मां को इसके बारे में पता चल गया था जिसके बाद मां ने वे सभी मोबाइल फोन टॉयलेट में बहा दिए थे।

दिन में स्टॉक ट्रेडिंग, रात में कॉल सेंटर में काम

पढ़ाई छोड़ने के बाद निखिल कामथ ने कुछ दिन कॉल सेंटर में काम किया। कामथ दिन में स्टॉक ट्रेडिंग की बारीकियों को समझते और नाइट शिफ्ट में कॉल सेंटर में काम किया करते थे। जहां उन्हें 8,000 रुपए महीना सैलरी मिलती थी। अगस्त 2010 में दोनों भाईयों ने मिलकर जेरोधा (जीरो+ रोधा) नाम से कंपनी लॉन्च की। जिसका मतलब होता है ‘शून्य बाधा’।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल की 2019 में अमांडा पुरवणकर नाम की एक महिला से शादी हुई थी लेकिन वो शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई। कुछ महीनों में ही उनका तलाक हो गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर के साथ भी इनका नाम जोड़ा जाता है।

पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट कर चुके हैं निखिल

निखिल कामथ पीएम मोदी के साथ भी पॉडकास्ट कर चुके हैं। जनवरी 2025 में उन्होंने People by WTF के एपिसोड-6 में प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लिया था। इसमें पीएम ने कहा था, हर किसी से गलतियां होती हैं। मुझसे भी होती होंगी।मैं भी मनुष्य हूं। कोई देवता नहीं।

निखिल कामथ ने पीएम से पूछा था, आज दुनिया युद्ध की ओर जा रही है। क्या हमें चिंतित होना चाहिए? जिसपर पीएम ने कहा था, ‘हमनें लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं।’

—————————————-

ये खबरें भी पढ़ें…

पद पर रहते हुए शादी करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई PM:अल्बनीज एक ही सीट से 10 बार सांसद; मां ने कभी नहीं की शादी, जानें पूरी प्रोफाइल

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 62 साल की उम्र में अपनी पार्टनर जोडी हेडन से दूसरी शादी की है। हेडन फाइनेंशियल सर्विस में काम करती हैं। अल्बनीज ने फरवरी 2024 में हेडन से सगाई थी पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Comment